राधा स्वामी डेरे की संगत एक दिन में सुधार देगी सड़क की दुर्दशा, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने जताया संगत पर विश्वास
पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने परौर स्थित ओवरहेड रेलवे ब्रिज के नीचे गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा की लंबे समय से चर्चाओं एवं विवादों में रहे इस मार्ग में विभाग की ऐसी कार्य प्रणाली से जनता बहुत परेशान है।
पालमपुर, संवाद सहयोगी। विधानसभा क्षेत्र पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने परौर स्थित ओवरहेड रेलवे ब्रिज के नीचे गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ताहाल पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा की लंबे समय से चर्चाओं एवं विवादों में रहे इस मार्ग में विभाग की ऐसी कार्य प्रणाली से जनता बहुत परेशान है। यहां से गुजरने वाले हर राहगीर का पारा सड़क की दुर्दशा को देखकर चौथे आसमान पर चढ़ जाता है। पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि यहां पहुंचकर हर कोई राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल हाईवे अथारटी को कोसता नहीं थकता है।
उन्होंने कहा कि मात्र 100 मीटर के करीब लंबे इस डबललेन सड़क के एक तरफा भाग में कंकरीट बिछा दी है, जबकि दूसरे भाग में कंकरीट बिछाई जा रही है। पहले इस ओवरहेड ब्रिज के नीचे अंधाधुंध सड़क की खुदाई करके सड़क और पुल की ऊंचाई का लेबल नापा गया। इससे काफी समय तक अत्याधिक ट्रैफिक बाधित एवं प्रभावित रही। उसके बाद यहां तारकोल बिछाई गई, जो थोड़े समय के भीतर ही उखड़ गई। उसके बाद अव इस तरह यह कंकरीट रोड कितने दिन चल पाएगा, इसकी मजबूती का इंतजार रहेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी संकट के चलते दो साल बाद 8-9 अप्रैल को विश्व विख्यात राधा स्वामी डेरे के प्रमुख परौर आ रहे हैं । ऎसे में इस डेरे की संगत का जटिल से जटिल काम करने , सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व भारी भरकम भीड को नियंत्रित करने में एक बहुत बड़ा मिसाल के रुप में उदाहरण दिया जाता है। पूर्व विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से सिर दर्द बने राष्ट्रीय राजमार्ग के इस छोटे से टुकड़े का संगत एक ही दिन में जीर्णोद्धार करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।