Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Cabinet: पंजाब में ब्रह्मशंकर जिम्‍पा के मंत्री बनने पर हिमाचल में बंटे लड्डू, जानिए क्‍या है कनेक्‍शन

    Punjab Cabinet Minister Brahm Shankar Zimpa पंजाब में मंत्रिमंडल के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश के गगरेट में भी जश्‍न का माहौल है। आम आदमी पार्टी से विधायक बने ब्रह्म शंकर जिम्पा को भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में स्‍थान दिया है।

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में मंत्री बने ब्रह्मशंकर जिम्‍पा और हिमाचल में पुश्‍तैनी घर में जश्‍न मनाते स्‍वजन। जागरण

    गगरेट, संवाद सहयोगी। पड़ोसी राज्‍य पंजाब में मंत्रिमंडल के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश के गगरेट में भी जश्‍न का माहौल है। गगरेट के संघनेई गांव में खूब लड्डू बंटे। गांव से संबंध रखने वाले ब्रह्म शंकर जिम्पा को भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल में स्‍थान दिया है। वह आम आदमी पार्टी से विधायक चुने गए हैं। मूलत गगरेट के संघनेई गांव के रहने वाले जिम्‍पा काफी समय से होशियारपुर में रह रहे हैं। जिम्‍पा के चाचा व ताया सहित अन्‍य परिवार के सदस्‍य अभी हिमाचल में गगरेट के संघनेई गांव में रह रहे हैं। जिम्‍पा की शपथ के बाद गांव में खूब मिठाई बंटी व ढोल की थाप सुनाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की टीम के दस मंत्रियों में होशियारपुर से जीते और गगरेट के संघनेई गांव से संबंध रखने वाले ब्रह्मशंकर जिम्पा को अहम स्‍थान मिला है। संघनेई के गुमा मोहल्ला के ब्राह्मण परिवार से संबंध रखने वाले ब्रह्मशंकर जिम्पा के पिता कुंभ दास शर्मा अपनी रोजीरोटी की तलाश में होशियारपुर गए और वहां जाकर एक दुकान कर ली। कुंभदास का काम अच्छा चल निकला और वहां पर कारोबार बढ़ा लिया।

    कुंभ दास का बेटा राजनीति में जाने का इच्छुक था और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर तीन बार पार्षद का चुनाव जीता। उसके बाद कांग्रेस से मतभेद होने पर एक बार आज़ाद चुनाव लड़ा। इस बार आम आदमी पार्टी ने टिकट दी और ब्रह्म शंकर ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़कर विजय हासिल कर ली।

    उनके गांव संघनेई में उनके परिवार के लोगों को जब ये पता चला कि ब्रह्मशंकर जिम्पा अब कैविनेट मंत्री बन गए हैं उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। ब्रह्मशंकर जिम्पा अब भी गांव संघनेई मे अक्सर परिवार के लोगों के कार्यक्रमों और कुलदेवी के भंडारे में भाग लेने आते हैं। संघनेई के पूर्व प्रधान संदीप कुमार शर्मा जो कि ब्रह्मकुमार शर्मा के भतीजे हैं, उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के लिए बेहद खुशी का अवसर है। इस मौके पर परिवार के सदस्‍य रामचंद और विमल कुमार शर्मा ने भी खुशी का इजहार किया और कहा कि परिवार का नाम रोशन हो गया।