Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार से कार्य के भुगतान की एवज में 40 हजार रुपये रिश्‍वत ले रहा था जेई, विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 10:33 AM (IST)

    Vigilance Arrest PWD JE विजिलेंस ने सोमवार को उपमंडल बाबा बड़ोह के तहत कंडी में तैनात लोक निर्माण विभाग के जेई को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश धर्मानी ने बताया कि आरोपित जेई कुलदीप को मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    विजिलेंस ने लोक निर्माण विभाग के जेई को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

    नगरोटा बगवां, संवाद सहयोगी। विजिलेंस ने सोमवार को उपमंडल बाबा बड़ोह के तहत कंडी में तैनात लोक निर्माण विभाग के जेई को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश धर्मानी ने बताया कि आरोपित जेई कुलदीप को मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार अर्जुन कुमार ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कार्य के भुगतान की एवज में जेई 60,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बाद में डील 40 हजार रुपये में फाइनल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपित जेई को उस समय कार्यालय में गिरफ्तार किया जब संबंधित ठेकेदार रिश्वत की राशि लेकर लौट रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार, रिश्वत न देने पर आरोपित किसी भी बिल को पास न करने की धमकी देता था। ठेकेदार के अनुसार, उसने 31 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक कोई भी कार्य नहीं किया है। ठेकेदार ने बताया कि जेई के रवैये से तंग आकर ही उसने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी।