ठेकेदार से कार्य के भुगतान की एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था जेई, विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा
Vigilance Arrest PWD JE विजिलेंस ने सोमवार को उपमंडल बाबा बड़ोह के तहत कंडी में तैनात लोक निर्माण विभाग के जेई को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश धर्मानी ने बताया कि आरोपित जेई कुलदीप को मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नगरोटा बगवां, संवाद सहयोगी। विजिलेंस ने सोमवार को उपमंडल बाबा बड़ोह के तहत कंडी में तैनात लोक निर्माण विभाग के जेई को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश धर्मानी ने बताया कि आरोपित जेई कुलदीप को मंगलवार को विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार अर्जुन कुमार ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि कार्य के भुगतान की एवज में जेई 60,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। बाद में डील 40 हजार रुपये में फाइनल हुई थी।
विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपित जेई को उस समय कार्यालय में गिरफ्तार किया जब संबंधित ठेकेदार रिश्वत की राशि लेकर लौट रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार, रिश्वत न देने पर आरोपित किसी भी बिल को पास न करने की धमकी देता था। ठेकेदार के अनुसार, उसने 31 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक कोई भी कार्य नहीं किया है। ठेकेदार ने बताया कि जेई के रवैये से तंग आकर ही उसने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।