Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश में कल से शुरू होंगी स्‍नातकोत्‍तर परीक्षाएं, दस हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा, ये रहेगी व्‍यवस्‍था

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 03:06 PM (IST)

    Post Graduate Annual Exam कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से स्नातकोत्तर कक्षाओं (पीजी) की परीक्षाएं शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी हैं। 44 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से स्नातकोत्तर कक्षाओं (पीजी) की परीक्षाएं शुरू होंगी।

    शिमला, जेएनएन। Post Graduate Annual Exam, कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से स्नातकोत्तर कक्षाओं (पीजी) की परीक्षाएं शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी हैं। 44 परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। दस हजार के करीब छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे। रविवार को परीक्षा केंद्रों को सैनेटाइज किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को लेकर एसओपी जारी की है। इसके तहत परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हर छात्र, शिक्षक और गैर शिक्षक की थर्मल स्कैनिंग होगी। गेट पर ही हैंड सैनेटाइजर भी रखा होगा। बिना मास्क कोई भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि छात्र घरों के पास ही परीक्षा दे सकें। इसके लिए छात्रों को पहले ही ऑप्शन दे दी गई थी। पहले दिन गणित, स्टेट, एसएससी बायो टैक्नोलॉजी के रेगुलर और कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा वाले छात्र हॉस्टल में रुक सकेंगे

    परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को हॉस्टल में रहने की व्यवस्था भी की गई है। हॉस्टल में रुकने के लिए कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बारे में छात्रों को पहले ही सूचित कर दिया था। घर के नजदीक कॉलेज में परीक्षा की सुविधा होने से हॉस्टलों में रुकने वाले छात्रों की संख्या काफी कम है। विवि के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षाओं की तैयारी में केंद्रों को सैनिटाइज भी किया गया है। कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से जारी हर तरह के नियमों का पालन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं।