Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, यहां 269 वाहन चालकों के किए चालान

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 11:33 AM (IST)

    Himachal Police Challan जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर रविवार को 269 चालान किए हैं। इनमें से 231 चालान को मौके पर ही निपटारा करके 46300 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। इसकी पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उ

    Hero Image
    पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर रविवार को 269 चालान किए हैं।

    ऊना, जेएनएन। Himachal Police Challan, जिला पुलिस ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर रविवार को 269 चालान किए हैं। इनमें से 231 चालान को मौके पर ही निपटारा करके 46,300 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है। इसकी पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 68 चालान,  बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 51, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 12, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर नौ, यातायात संकेतों की अवहेलना करने पर 11 चालान, बिना वाहन बीमा वाहन चलाने पर एक, अनधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर नौ चालान, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइङ्क्षडग करने पर तीन, अधिक गति से वाहन चलाने पर 50, दोपहिया पर पिछले सवार द्वारा हेलमेट न पहनने पर 38 व 17 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए हैं। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने पर 16 चालान पुलिस ने करके 8500 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन हजार रुपये की दड़ा सट्टा पर्ची बरामद

    जिला के भटोली गांव में मैहतपुर पुलिस चौकी कर्मियों ने नाकाबंदी के दौरान जखेड़ा मार्ग पर एक व्यक्ति से तीन हजार रुपये की दड़ा सट्टा पर्ची बरामद की है। पुलिस ने अशविन्द्र सिंह निवासी कलसेहड़ा जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    बहू व पोते पर हमला करने वाला ससुर न्यायिक हिरासत में

    मैहतपुर। पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत चड़तगढ़ गांव में जमीन विवाद के चलते बहू और पोते पर दराट से हमला करने वाले व्यक्ति को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार को पुलिस ने आरोपित बिशन दास को ऊना की अदालत में पेश किया, जहां पर अदालत ने उसे 14 दिन के लिए ज्यूडिशल रिमांड दिया है। उधर, हमले में गंभीर रूप से घायल हुई ज्योति व उसका ढाई वर्षीय बेटा राम पीजीआइ चंडीगढ़ में उपचाराधीन हैं जिनकी हालत में थोड़ा सुधार है। गत शनिवार को दिन के समय चड़तगढ़ निवासी बिशन दास का  बेटे महेश कुमार से जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी के बाद बिशन दास ने तैश में आकर बहू व ढाई वर्षीय पोते राम पर दराट सेे हमला कर दिया था। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner