जिला कांगड़ा में पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 126 का काटा चालान
मोटर वाहन अधिनियम के तहत जिला में 126 वाहनों के चालान कटे हैं। पुलिस ने 42200 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला भर में शिकंजा कसा है। पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपट रही है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। मोटर वाहन अधिनियम के तहत जिला में 126 वाहनों के चालान कटे हैं। पुलिस ने 42200 रुपये का जुर्माना वसूला है। पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ जिला भर में शिकंजा कसा है। वहीं पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें। इससे खुद उसकी व अन्य चालकों की जान को नुकसान हो सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला भर में पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपट रही है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। त्योहारी सीजन है, बाजारों में भीड़ अधिक है, ऐसे में वाहन चालक संयम के साथ वाहन चलाएं। वाहन चलाते वक्त किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें।
अवैध खनन के तहत कटे पांच चालान, जुर्माना 30700
पुलिस ने अवैध खनन के तहत पांच चालान काटे हैं। जिनसे 30 हजार 700 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस स्ख्ती से निपट रही है। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। खड्डों के लिए निकाले गए चोर रास्तों की भी पुलिस रैकी कर रही है। किसी तरह का अवैध खनन बर्दास्त नहीं होगा। वहीं, पुलिस ने धूमपान निषेध के तहत 19 लोगों के चालान काटे हैं और उनसे 1700 रुपये का जुर्माना वसूला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।