कांगड़ा में मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने पर पुलिस ने काटे 378 चालान, वसूला 1,22,700 रुपये जुर्माना
जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर जिला भर में 378 वाहन चालकों के चालान काटे हैं और नसे 122700 रुपये जुर्माना वसूला है। वहीं अवैध खनन के तहत पुलिस ने सात चालान करके 34300 रुपये जुर्माना वसूला है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। जिला पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर जिला भर में 378 वाहन चालकों के चालान काटे हैं और नसे 1,22,700 रुपये जुर्माना वसूला है। वहीं अवैध खनन के तहत पुलिस ने सात चालान करके 34300 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों व अवैध खनन को लेकर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने को न दें यह किसी अन्य के लिए भी घातक हो सकता है। यातायात नियमों की पालना करें।
पंचरुखी थाने ने 28 चालान कर वसूला दस हजार जुर्माना यातायत नियमों की अवहेलना पर की कार्रवाई
पंचरुखी: पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पंचरुखी पुलिस थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री के नेतृत्व में इलाका में अवैध खनन व यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने 28 वाहनों के चालन मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए और उनसे दस हजार रुपये जुर्मान वसूला है। वहीं अवैध खनन के तहत एक चालान करके आरोपित से 7200 रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालें के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
अवैध शराब के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान
धर्मशाला। जिला कांगड़ा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है। शाहपुर पुलिस थाना के तहत सिद्धपुर निवासी केवल सिंह से डोहव में पुलिस ने 7500 मिलीलीटर देसी शराब बरामद किया। भवारना पुलिस थाने के तहत क्यारवां में तहसील दीरा निवासी क्यारवां की दुकान से छह बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।