पुलिस ने शाहपुर के सारनू में चंबा के युवकों से पकड़ी 582 ग्राम चरस
शाहपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक गाड़ी की तलाशी के दौरान 582 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी अनुसार पुलिस ने श ...और पढ़ें

शाहपुर, संवाद सूत्र। शाहपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक गाड़ी की तलाशी के दौरान 582 ग्राम चरस बरामद की। जानकारी अनुसार पुलिस ने शाहपुर पंचायत के गांव सारनू में गश्त के दौरान एक आल्टो कार से 582 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इस बारे पुलिस थाना शाहपुर में कार सवार तीन युवकों विक्की चौहान (20) निवासी गांव/डाकघर घरेड तहसील भरमौर जिला चंबा , विजय कुमार (20)निवासी गांव चौबिया डाकघर शैरकाओ तहसील भरमौर जिला चंबा , रामपाल निवासी (21 )गांव चौबिया डाकघर शैरकाओ तहसील भरमौर जिला चंबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब व नशे के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसके चलते पुलिस को सफलता मिल रही है। पुलिस बीच बीच में नाके लगाती है। ऐसे में चंबा जिला के तीन युवकों से पुलिस को चरस बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस अवैध शराब व नशे की धरपकड़ कर ही है। पुलिस को सफलता भी मिल रही है। जिला भर के सभी थाने व चौकियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। लोगों से भी आग्रह है कि अगर कहीं पर किसी को पता चलता है कि नशे का कारोबार हो रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना को गुप्त रखा जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।