Dalai Lama: पीएम मोदी ने संदेश भेजकर दी दलाई लामा को बधाई, जानें किसने पढ़ा प्रधानमंत्री का मैसेज
मैक्लोडगंज में दलाई लामा का 90वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई संदेश भेजा। समारोह में हजारों अनुयायी और कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। दलाई लामा ने सत्य और धर्म का संदेश दिया। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने करुणा वर्ष मनाने की घोषणा की। तिब्बती प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन तिब्बतियों को धार्मिक गतिविधियों से रोक रहा है।
जागरण संवादाता, धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का 90वां जन्मदिन रविवार को बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज स्थित चुगलाखंग बौद्ध मठ में धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से आयोजित जन्मदिन समारोह में धर्मगुरु स्वयं मौजूद रहे।
तिब्बती धर्मगुरु को 90वें जन्मदिन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश भेजकर बधाई दी। पीएम मोदी के संदेश को निर्वासित सरकार के सिक्योंग प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने कार्यक्रम के दौरान पढक़र सुनाया।
धर्मगुरु के जन्मदिन पर हजारों की संख्या में देश-विदेश के बौद्ध अनुयायी, निर्वासित तिब्बती व विदेशी पर्यटक शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न देशों के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
जन्मदिन समारोह में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और राजीव रंजन सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे, वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, अमेरिकी एक्टर और धर्मगुरु के परम अनुयायी रिचर्ड गेर, सिक्किम के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें प्रेम, करुणा और धैर्य का प्रतीक बताया।
ट्वीट कर कहा कि मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के प्रतीक हैं। उनका संदेश सभी धर्मों में सम्मान और प्रेरणा का स्रोत रहा है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करते हैं।
धर्मगुरु ने दिया सत्य और धर्म का संदेश
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि धर्मगुरु दलाईलामा यहां निवास करते हैं। धर्मगुरु ने सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश पूरे विश्व को दिया है। हम उस युग में हैं, जहां दलाईलामा हमारे बीच में हैं, ईश्वर उनको दीर्घायु दे और स्वस्थ रखे।
दुनिया भर में मनाया जाएगा दलाई लामा का जन्मदिन
धर्मशाला। तिब्बती प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने कहा कि केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने इस वर्ष दलाई लामा के 90वें जन्मदिन समारोह से शुरू होकर दुनिया भर में करुणा का वर्ष मनाने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य दलाई लामा की दयालुता का सम्मान करना और उनके दृष्टिकोण को फैलाना है।
चीनी सरकार तिब्बत में हमारे तिब्बती भाइयों को बुनियादी धार्मिक गतिविधियों में भी शामिल होने से जबरन रोक रही है। वह दिन जल्द ही आएगा जब हम तिब्बत और निर्वासन में रहने वाले तिब्बती स्वतंत्र रूप से और संयुक्त रूप से परम पावन दलाई लामा का जन्मदिन मना सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।