ज्वालामुखी में 10 करोड़ रुपये से बहुमंजिला कार पार्किंग कम शॉपिंग कंपलेक्स बनकर तैयार
ज्वालामुखी में एशियन डेवलपमेंट बैंक ने क्षेत्र की पार्किंग समस्या को ध्यान में रखते हुए बहुमंजिला कार पार्किंग कम शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण लगभग 10 क ...और पढ़ें

ज्वालामुखी, जेएनएन। ज्वालामुखी में एशियन डेवलपमेंट बैंक ने क्षेत्र की पार्किंग समस्या को ध्यान में रखते हुए बहुमंजिला कार पार्किंग कम शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय ज्वालामुखी के साथ नवनिर्मित भवन के रूप में किया है। जिसका कार्य लगभग मकम्मल हो चुका है और अब यह शानदार भवन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कर कमलों से उद्घाटन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस कार पार्किंग के बन जाने के बाद शहर में वाहनों की पार्किंग समस्या का सदा के लिए हल हो जाएगा।
गर्मियों के दिनों में और नवरात्रों में शहर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह कम पड़ जाती है। जिससे यातायात कई बार जाम हो जाता था और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने ज्वालामुखी बस अड्डे के साथ वाली बेहतरीन साईट की भूमि पर शानदार मल्टी स्टोरी कार पार्किंग कम शॉपिंग कंपलेक्स निर्धारित समय में बनाकर लोगों की समस्याओं का सदा के लिए हल करने की योजना बनाई है।
जिस पर लगभग 10 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होने का अनुमान है। और इसमें 500 से लगभग गाड़ियां खड़ी करने की क्षमता है। इसके अलावा हर फ्लोर में दुकाने शौचालय आधुनिक सुविधाएं लोगों को मुहैया होगी। इसके सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर रेस्टोरेंट का भी प्रावधान किया गया है, इसमें लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है, ताकि बुजुर्गों बीमारों के लिए सुविधा मिल सके। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कार पार्किंग कम शॉपिंग कंपलेक्स को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। काफी दिनों से इसका कार्य अंतिम चरण में था और अब पंचायत चुनावों के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे।
यह मल्टी स्टोरी कार पार्किंग शॉपिंग कंपलेक्स मन्दिर न्यास ज्वालामुखी को सुपुर्द किया जाएगा जिससे मंदिर न्यास ज्वालामुखी की आय में और भी ज्यादा वृद्धि होगी शहर के लोगों को भी यहां पर अपने वाहन खड़ा करने के लिए स्वीकृति होगी उनसे नॉमिनल चार्जेस लिए जाएंगे ताकि शहर की गलियां गाड़ियों से ना भरी रहे और लोगों को शहर एकदम खुला नजर आए।
इसके साथ ही खाली भूमि पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी स्थानीय ऑटो व टैक्सी ऑपरेटरों के लिए एक पार्किंग का भी निर्माण करने की योजना बना रहा है। जिसके लिए स्थानीय विधायक रमेश धवाला से बातचीत की जाएगी। उस कार पार्किंग के ऊपर भव्य सराय का निर्माण भी किया जा सकता है, जो मंदिर न्यास ज्वालामुखी की धर्मार्थ सराय होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।