नाती ही निकला चोर... पालमपुर में पूर्व सैनिक के साथ हुए फ्रॉड का पर्दाफाश, उड़ा दिए थे 8.25 लाख रुपये
पालमपुर में पूर्व सैनिक प्यार चंद के एटीएम से 8.25 लाख रुपये निकालने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पीड़ित के नाती ने ही एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकाले थे। प्यार चंद को धोखाधड़ी का पता तब चला जब वह बैंक गए। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूर्व सैनिक अब पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की अपील कर रहा है।

संवाद सहयोगी, पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के तहत पट्टी निवासी पूर्व सैनिक प्यार चंद के कार्ड से एटीएम से 8.25 लाख रुपये की निकासी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पीड़ित पूर्व सैनिक के पास पले-पढ़े नाती ने ही कार्ड चुराकर एटीएम से रुपये निकाले थे। अब पूर्व सैनिक कोई भी कार्रवाई न करने की पुलिस से अपील कर रहा है।पूर्व सैनिक ने ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस थाना पालमपुर में मामला दर्ज करवाया था।
प्यार चंद को ठगी का पता 10 अप्रैल को तब लगा जब वह रुपये निकालने के लिए बैंक पहुंचा। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उसके खाते में कोई बकाया राशि नहीं है। पूछताछ करने पर बैंक कर्मचारियों ने बताया कि एटीएम के माध्यम से खाते से रुपये निकाले हैं। पूर्व सैनिक के अनुसार उसका एटीएम कार्ड तीन माह पहले गुम हुआ था। बीमारी और जानकारी के अभाव में वह उसे लाक भी नहीं करवा सका था।
गनीमत यह रही कि जीवन प्रमाणपत्र जमा न करवाने पर पूर्व सैनिक की पेंशन रुक गई थी, अन्यथा तीन-चार लाख रुपये की और चपत लग सकती थी। रुपयों की निकासी 10-10 हजार रुपये में पालमपुर, पठानकोट व अमृतसर में की थी। पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से मामले की जांच की तथा आरोपित तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।