Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांगड़ा में अब होगा बिजली की समस्या में सुधार, 9 करोड़ की लागत में बनेगा 33 केवी का विद्युत उपकेंद्र

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:47 PM (IST)

    नूरपुर के पंजाहड़ा में नौ करोड़ की लागत से 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होगा। इससे बिजली वितरण प्रणाली में सुधार होगा और 19 पंचायतों के गांवों को लाभ मिलेगा। सब-स्टेशन 6.30 एमवीए क्षमता का होगा जिसमें 11 केवी के चार फीडर होंगे। विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसका कांग्रेस नेता अजय महाजन ने स्वागत किया है।

    Hero Image
    कांगड़ा के पंजाहड़ा में नौ करोड़ से बनेगा 33 केवी का विद्युत उपकेंद्र (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, नूरपुर। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के पंजाहड़ा में नौ करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होने जा रहा है, जिससे इलाके की बिजली की समस्याओं का समाधान होगा। प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के मंडल नूरपुर के अनुसार, इस उपकेंद्र के निर्माण से बिजली वितरण प्रणाली में मजबूती आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सब-स्टेशन की कुल क्षमता 6.30 एमवीए होगी, जिसमें 11 केवी के चार फीडर होंगे, जिनकी कुल लंबाई लगभग 36 किलोमीटर रहेगी। इस आधुनिक विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण से न केवल बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    यह सब-स्टेशन बढ़ती जनसंख्या और बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया जा रहा है, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा। इसके माध्यम से कम-वोल्टेज की समस्या का स्थायी हल भी निकाला जाएगा।

    विद्युत उपकेंद्र के निर्माण से छतरोली, कमनाला, अधार, पंजाहड़ा, तलाड़ा, गुरियाल, डक, सुखार, बड़ी बतराहन, चरूडी, धनेटी भूरियां, जसूर, जाच्छ, कुलाहण, बासा वजीरां, ग्योरा, भलेटा, राजा का तालाब सहित आसपास की पंचायतों को लाभ मिलेगा।

    उधर, प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के मंडल नूरपुर के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर ने बताया कि पंजाहड़ा में नौ करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत सबस्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके पूर्ण होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।

    पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता अजय महाजन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाहड़ा में नया विद्युत उपकेंद्र बनने से 19 पंचायतों के कई गांवों में बिजली की समस्या का समाधान होगा।