Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kinnar Kailash Yatra : किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 11:20 PM (IST)

    किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। यह यात्रा पहली से 15 अगस्त तक होगी। उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु पंजीकरण करवा सकते हैं। एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

    Hero Image
    किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन

    रिकांगपिओ, संवाद सहयोगी। किन्नर कैलाश यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। यह यात्रा पहली से 15 अगस्त तक होगी। उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डा. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि इच्छुक श्रद्धालु पंजीकरण करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। 60 श्रद्धालुओं का पंजीकरण आनलाइन व 15 का मौके पर प्रपत्र के माध्यम से होगा।

    किन्नर कैलाश यात्रा पहली अगस्त से शुरू होगी और 15 अगस्त तक जारी रहेगी। उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डा. मेजर शशांक गुप्ता ने दी। इस यात्रा के लिए इच्छुक श्रद्धालु बुङ्क्षकग करवा सकते हैं।

    इस बार यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से आनलाइन पंजीकरण किया जाएगा व एक दिन में केवल 75 लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी इसमें से 60 श्रद्धालुओं का पंजीकरण आनलाईन व 15 श्रद्धालु आफलाइन प्रपत्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकेंगे।

    उन्होंने कहा कि पंजीकरण सुविधा जिला किन्नौर की आधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध होगी। पंजीकरण के इच्छुक व्यक्ति को वैबसाइट खोलने के बाद ईवेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जहां पहली से 15 तारीख तक अपनी इच्छा के अनुसार पंजीकरण किया जा सकेगा। पंजीकरण में पहचान प्रस्तुत करने के लिए भारतीय नागरिक को आधार कार्ड व विदेशी नागरिक को पासपोर्ट की प्रति संलग्न करनी होगी। यदि किसी दिन आनलाइन 60 व्यक्तियों का पंजीकरण हो जाता है तो उस दिन का पंजीकरण स्वयं ही बंद हो जाएगा और इच्छुक व्यक्ति को अन्य दिन पंजीकरण करवाना होगा।

    उन्होंने कहा कि यह पंजीकरण अस्थाई होगा व पंजीकरण के बाद पंजीकृत व्यक्ति का तांगङ्क्षलग में मेडिकल चैक-अप किया जाएगा और चिकित्सा जांच में फिट पाए जाने पर ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान भी यात्री को अपने साथ अपना पहचान-पत्र साथ लाना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner