ब्रिटिश हुकूमत में भी लगा था एक रुपये जुर्माना, इंजीनियर बड़ोग ने अपमान मान कर ली थी आत्महत्या
British Rule ब्रिटिश हुकूमत में भी एक रुपये जुर्माना लगा था इंजीनियर बड़ोग को मिली थी सजा जानिए पूरा मामला
सोलन, सुनील शर्मा। कालका-शिमला रेलवे खंड पर मौजूद एक ऊंचे पहाड़ पर बनी बड़ोग सुरंग की सुंदरता आज लाखों लोगों के दिलों को छू लेती है, लेकिन जब उस सुरंग के इतिहास को पढ़ा जाता है तो ब्रिटिश इंजीनियर बड़ोग की कुर्बानी लोगों को हैरान कर देती है। इंजीनियर बड़ोग वह इंसान हैं, जिन्होंने उस समय भारत की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे सुरंग को निकालने का जज्बा दिखाया था। इंजीनियर बड़ोग को ब्रिटिश सरकार ने इस सुरंग को बनाने का जिम्मा सौंपा। उनके नेतृत्व में यह सुरंग बनाई जा रही थी। विशालकाय पहाड़ का पूरा दौरा किया गया और उसके बाद इंजीनियर बड़ोग ने दोनों छोरों पर निशान लगाकर खुदाई का काम शुरू करवा दिया।
कई महीनों तक खुदाई का काम चलता रहा और खुदाई किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची तो इसकी इंसपेक्शन की गई। पता चला कि सुरंग के दूसरे छोर की दिशा बदल गई है और कई फीट खोदाई गलत दिशा में हो गई है। तब ब्रिटिश सरकार ने कर्नल बड़ोग पर पैसे और समय की बर्बादी का आरोप लगाया और उसे एक रुपये का जुर्माना लगा दिया। कर्नल बड़ोग एक मेहनती और ईमानदार इंजीनियर माने जाते थे। जुर्माने का दुख वह सह नहीं सके। इसके चलते उन्होंने वर्ष 1900 में सुरंग के मध्यांतर में पहले अपने कुत्ते को गोली मार दी और जब उसकी जान चली गई तो उन्होंने खुद को भी गोली मारकर खत्म कर दिया।
इंजीनियर की इस आत्महत्या के बाद ब्रिटिश सरकार ने सुरंग निर्माण का कार्य मुख्य अभियंता एचएस हैरिंगटन को साैंपा गया। उन्होंने स्थानीय साधु भलकु के मार्गदर्शन में बड़ोग सुरंग का निर्माण कार्य पूरा किया और आज पूरी दुनिया इस सुरंग को देखने यहां पहुंचती है और इंजीनियर बड़ोग की ईमानदारी और इतिहास की प्रशंसा करती है। यह सुरंग 1143.61 मीटर लंबी है और इसे 1903 में पूरा कर दिया गया था।
आज यह वाक्या इसलिए ताजा और सुर्खियाें में आ गया, क्योंकि देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक वरिष्ठ वकील को एक रुपये का जुर्माना लगाया है। वकील पर सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना का आरोप था और उन्हें इस पर एक रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।