Bharwain Bike-Truck Accident: भरवाईं में बाइक व ट्रक की टक्कर में एक घायल
Bharwain Bike Truck Accident ऊना जिले के भरवाईं यात्री निवास के पास एनएच पर दोपहर पौने एक के करीब एक ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज टांडा पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भरवाईं, संजीव ठाकुर। Bharwain Bike Truck Accident, ऊना जिले के भरवाईं यात्री निवास के पास एनएच पर दोपहर पौने एक के करीब एक ट्रक व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज टांडा पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूचना के अनुसार, दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद एक ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार संजय कुमार पुत्र निक्का राम चिंतपूर्णी क्षेत्र के गांव ज्वाल का रहना वाला है। ट्रक चालक की पहचान नवीन कुमार निवासी बनेरा खुंडियां के रूप में हुई है।
टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी बाइक टूट गई। संजय की टांग में काफी चोट आई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चिंतपूर्णी पुलिस को दी गई। चिंतपूर्णी अस्पताल से एंबुलेंस न मिलने के कारण दौलतपुर से एंबुलेंस बुलाई गई। सूचना के कुछ देर के बाद चिंतपूर्णी ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। घायल संजय कुमार को टांडा भेज दिया गया। उधर, मामले की पुष्टि करते एसडीपीओ अंब वसुदा सूद ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जोगेंद्रनगर हलके में एक माह में लंपी रोग से 35 पशु मरे
लंपी रोग से जोगेंद्रनगर हलके में एक माह में एक हजार पशुओं के संक्रमित होने से लोगों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान 35 पशु मर चुके हैं। पशुधन को बचाने के लिए विभाग की चार रेपिड रिस्पांस व क्यूआरटी ने मोर्चा संभाला है। चौंतड़ा, बस्सी, भराडू के अलावा गुम्मा, मकरीड़ी, ढेलू में प्रकोप ज्यादा है। करीब तीन हजार पशुओं को वैक्सीनेशन के बाद भी रोग पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पिछले माह लडभड़ोल क्षेत्र की भराड़पट्टा, उटपुर, तुलाह, खड़ीहार, लडभड़ोल, गागल, घमीरू, लांगणा, बालकरूपी, मझवाड़, गलू, त्रैंबली, भडयाड़ा, लोअर चौंतड़ा, टीकरी मुशहैरा, द्राहल, दु्रब्बल व ढेलू योरा में पशुओं में लंपी रोग के लक्षण पाए गए थे। उपमंडलीय पशु चिकित्साधिकारी दीपक वर्मा ने लोगों को पशुशाला में फिनाइल व चूने के पानी का अधिक छिड़काव करने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।