शांता के बयान के विरोध में उतरा अन्य पिछडा वर्ग कल्याण मंडल, समाज को भड़काने को लेकर मामला दर्ज हो
OBC Against Shanta Kumar शांता कुमार के बयान के विरोध में हिमाचल अन्य पिछडा वर्ग कल्याण मंडल उतर आया है। अगर शांता सामान्य वर्ग आयोग की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को सही कह रहे हैं तो यह देश विरोधी काम कर रहे हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। OBC Against Shanta Kumar, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बयान के विरोध में हिमाचल अन्य पिछडा वर्ग कल्याण मंडल उतर आया है। पिछडा वर्ग के राज्य अध्यक्ष कर्नल स्वरूप कोहली व अन्य सदस्यों, घृत वाहती चाहंग महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी, प्रदेश प्रजापति समुदाय, गोरखा समुदाय के प्रधान रविंद्र कुमार, मेहरा समुदाय, लवाणा समुदाय, समस्त एससी वर्ग व कई अन्य ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग से जुड़े लोगों ने शांता के बयान पर आपति दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अगर शांता धर्मशाला में सामान्य वर्ग आयोग की मांग की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को सही कह रहे हैं तो यह देश विरोधी और समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं। सरकार ऐसे व्याक्ति के खिलाफ समय रहते कानूनी कार्रवाई करे। अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी मजबूरन अगर सड़कों पर निकलता है तो इसके लिए शांता कुमार जिम्मेवार होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक शांता कुमार ने समाज में जातिवाद की राजनीति ही की है और समाज में हमेशा कड़वाहट का जहर घोला है। अब यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा। शांता को समस्त आरक्षित वर्ग की सलाह है कि वह अगर आरक्षण खत्म करना चाहते हैं तो पहले जातिवाद खत्म करें। अगर वह जातिवाद खत्म नहीं कर सकते तो आरक्षण के बारे उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं है। आरक्षण संविधान द्वारा दिया गया है। बड़े दुख और हैरानी की बात है कि शांता कुमार राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य रह कर भी कुछ नहीं सीखे और असंवैधानिक वकतव्य दे रहे हैं। इनके खिलाफ समाज को भड़काने को लेकर मामला दर्ज होना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।