अब पशुपालकों को घर-द्वार मिलेगा गुम्मा नमक, प्रदेश के डिपुओं में पहुंची खेप
Gumma Salt हिमाचल के पशुपालकों को गुम्मा नमक के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना होगा। गुम्मा नमक अब घर-द्वार मिलेगा। हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड (एचएसएल) ने अप्रैल में इसके लिए नागरिक आपूर्ति निगम के साथ करार किया था। एचएसएल ने निगम को नमक की आपूर्ति शुरू कर दी है।

मंडी, जागरण संवाददाता। Gumma Salt, हिमाचल के पशुपालकों को गुम्मा नमक (चट्टानी नमक) के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना होगा। गुम्मा नमक अब घर-द्वार मिलेगा। हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड (एचएसएल) ने अप्रैल में इसके लिए नागरिक आपूर्ति निगम के साथ करार किया था। एचएसएल ने निगम को नमक की आपूर्ति शुरू कर दी है। द्रंग से अभी तक 10 ट्रक नमक की सप्लाई जा चुकी है। निगम प्रदेश की हर उचित मूल्य की दुकान पर नमक उपलब्ध करवाएगा।
प्रदेश की कई उचित मूल्य की दुकानों पर नमक की खेप पहुंच गई है। उचित मूल्य की दुकानोंं पर पशुपालकों को गुम्मा नमक एक, दो व पांच किलो की पैकिंग में मिलेगा। पहले पशुपालकों को नमक द्रंग से खरीदना पड़ता था या फिर किराने की दुकानों पर उपलब्ध होता था। द्रंग में नमक उचित मूल्य पर मिल जाता था लेकिन किराने वाले मनमर्जी के दाम वसूलते थे। गुम्मा नमक चट्टानी नमक के नाम से भी जाना जाता है।
39 रुपये प्रति किलो मिलेगा गुम्मा नमक
उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों को गुम्मा नमक 39 रुपये प्रति किलो मिलेगा। एक किलो की पैकिंग पर 50 रुपये एमआरपी अंकित है। गुम्मा नमक मवेशियों के लिए स्वास्थ्यवद्र्धक माना जाता है। पौष्टिक तत्वों से भरपूर यह नमक मवेशियों की पाचन क्रिया को सुदृढ़ कर भूख बढ़ाता है और सूखे चारे के पाचन में मदद करता है। गुम्मा में करीब 11 साल से नमक का उत्पादन बंद था। मंडी संसदीय क्षेत्र के दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के अथक प्रयास से बंद पड़ी खदानों को दोबारा बहाल कर नमक निकालने का काम शुरू हुआ था।
नागरिक आपूर्ति निगम को अब तक 10 ट्रक गुम्मा नमक की सप्लाई जा चुकी है। मांग के अनुरूप सप्लाई भेजी जा रही है। पशुपालकों को अब घर-द्वार नमक मिलेगा।
-अभिमन्यु, प्रभारी, हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड, द्रंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।