Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अम्‍ब में पड़ोसियों ने मामूली कहासुनी पर बेरहमी से पीटी युवती, गंभीर हालत में अस्‍पताल में उपचाराधीन

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jul 2020 12:22 PM (IST)

    Brutally Beating उपमंडल अम्ब के ठठल गांव में मजदूर परिवार ने मामूली कहासुनी में 18 वर्षीय युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अम्‍ब में पड़ोसियों ने मामूली कहासुनी पर बेरहमी से पीटी युवती, गंभीर हालत में अस्‍पताल में उपचाराधीन

    अम्ब, जेएनएन। उपमंडल अम्ब के ठठल गांव में मजदूर परिवार ने मामूली कहासुनी में 18 वर्षीय युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। बताया जा रहा है कि युवती की हालत गंभीर है, जिसकी वजह से उसके शरीर ने हरकत करना भी बंद कर दिया है। पुलिस ने युवती के स्वजनों की शिकायत के आधार पर आरोपित परिवार के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी राम निवास ठठल में झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी करता है। सोमवार को वह और उसकी पत्नी मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। आरोप है कि रात को वे दोनों जब वापस आए तो उनके पड़ोसी परिवार के लोग मामूली सी बात को लेकर उनकी बेटी सीमा के साथ मारपीट कर रहे थे। आरोपितों ने उसे इनती बेरहमी से पीटा कि वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसे स्वजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया। लेकिन यहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    थाना प्रभारी अम्ब रमन चौधरी ने बताया पीड़ित युवती का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है। पुलिस ने युवती के स्वजनों की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।