आपदा से निपटने के लिए 14वीं एनडीआरएफ बटालियन तैयार, प्रदेश में 30 अप्रैल से संभालेगी आपरेशनल चार्ज
NDRF Battalion Himachal हिमाचल प्रदेश में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) बटालियन तैयार हो गई है। 14वीं एनडीआरएफ बटालियन 30 अप्रैल से आपरेशनल चार्ज संभाल लेगी। बटालियन में 1100 जवान शामिल है

शिमला, राज्य ब्यूरो। NDRF Battalion Himachal, हिमाचल प्रदेश में किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) बटालियन तैयार हो गई है। 14वीं एनडीआरएफ बटालियन 30 अप्रैल से आपरेशनल चार्ज संभाल लेगी। बटालियन में 1100 जवान शामिल है और इनमें से 800 को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शेष को प्रशिक्षित करने की प्रकिया जारी है। बटालियन का मुख्यालय मंडी में होगा, जो अभी नूरपुर में चल रहा है।
इसके अलावा एनडीआरएफ रामपुर, बद्दी और नुरपूर में अलग से रीजनल रिस्पांस यूनिट खोलेगा। एनडीआरएफ में मौजूदा समय में 18 यूनिट हैं और हर यूनिट में करीब 50 जवान होंगे। मंडी में एनडीआरएफ का मुख्यालय खोलने के लिए जमीन के स्थानांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जमीन के हस्तांतरण होने तक बटालियन को चलाने के लिए उपकरणों की खरीद की जा रही है, ताकि जैसे ही जमीन बटालियन के नाम हो जाए तो मुख्यालय को खोलने की प्रक्रिया को बिना किसी देरी के शुरू किया जा सके।
2018 में 14वीं एनडीआरएफ बटालियन स्वीकृत हुई थी। प्रदेश में एनडीआरएफ की टीम राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम के साथ मिलकर काम करेगी। एसडीआरएफ की टीमें भी अपने स्तर पर छोटी-छोटी टीमें रखेगी, ताकि आपदा से निपटने के लिए बचाव कार्य किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।