PM Modi HP Visit: मोबाइल फोन के अलावा कोई सामान नहीं ले सकेंगे जनसभा में, बिलासपुर शहर में वाहनों की नो एंट्री
Narendra Modi Himachal Pradesh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक दिवसीय दौरे के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। उपायुक्त पंकज राय और पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि आज पांच अक्टूबर को कोई भी ट्रक जिला में नहीं चलेगा।

बिलासपुर, जागरण संवाददाता। Narendra Modi Himachal Pradesh, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक दिवसीय दौरे के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। उपायुक्त पंकज राय और पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि आज पांच अक्टूबर को कोई भी ट्रक जिला में नहीं चलेगा। चंडीगढ़ व मंडी, कांगड़ा जाने के लिए नवनिर्मित फोरलेन का इस्तेमाल होगा, ऐसे में वाहनों का शहर बिलासपुर में प्रवेश प्रतिबंधित होगा। शहर में केवल आपात वाहन, स्थानीय लोग व फायर विभाग के वाहन ही चलेंगे। शहर में कार्यक्रम को सफल व सुरक्षित बनाने के लिए 1400 पुलिस जवान तैनात किए हैं। 30 से अधिक स्थानों पर पुलिस के नाके होंगे। जनसभास्थल में प्रवेश के लिए 23 गेट बनाए गए हैं, जिनमें दाखिल होने से पहले पूरी स्कैनिंग होगी और अंदर जाते समय कोई भी सामान लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। एसपी ने कहा कि जनता के हाथ में केवल मोबाइल ही मान्य होगा।
कालेज व आइटीआइ मैदान में पार्क होंगे वाहन
एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि मंडी की ओर से रैली के लिए आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था कालेज मैदान व आइटीआइ मैदान में की गई है, जबकि हमीरपुर व कांगड़ा की ओर से आने वाले भारी वाहन नगर के बाहर औद्योगिक क्षेत्र और श्रीराम फाइनांस यार्ड चांदपुर तथा कंदरौर चौक पर पार्क होंगे। चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, सरकाघाट, घुमारवीं और झंडूत्ता की ओर से रैली के लिए आने वाले छोटे वाहन दुग्ध शीतन प्लांट, महिला पुलिस स्टेशन, राज्य सांस्कृतिक भवन, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्रा और सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में पार्क होंगे। वीआइपी वाहन ब्वाय स्कूल बिलासपुर में खड़े होंगे। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा जारी ट्रेफिक प्लान के अनुसार शिमला, सोलन, स्वारघाट और बद्दी से आने वाली बसें नगर के मुख्य बस अड्डे पर सवारियों को उतारने के बाद पुलिस लाइन लखनपुर से जबली की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्क होंगी, जबकि इसी प्रकार इन क्षेत्रों से आने वाले छोटे वाहन नगर परिषद मैदान डियारा, राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रांगण डियारा, नगर परिषद हाल के बाहर सड़क पर डीसी आफिस पार्किंग और बस अड्डे से पशु पालन विभाग चौक सड़क पर पार्क होंगे।
सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी नजर
विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे, जबकि एम्स और लुहणू मैदान में ड्रोन कैमरे भी होंगे। यातायात सुचारू चलाने के लिए 38 मोटर साइकिल राइडर और 149 ट्रैफिक अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने सभी वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वह अपने अपने मोबाइल फोन नंबर और जिस जिला से आए हैं, उसका नाम गाड़ी के फ्रंट शीशे पर प्रदर्शित करें। जिन लोगों ने चंडीगढ़ या अन्य स्टेशन से शहर में आना होगा, उनके लिए पांच पांच शट्टल बसें नौणी चौक व घाघस चौक में लगाई गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।