Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नालागढ़ बल्क ड्रग फार्मा पार्क की भूमि नए औद्योगिक क्षेत्रों के नाम

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 07:35 AM (IST)

    Nalagarh Bulk Drug Pharma Park बल्क ड्रग फार्मा पार्क के ऊना जिला के हरोली में प्रस्तावित होने के बाद राज्य सरकार ने नालागढ़ में फार्मा पार्क के लिए चयनित भूमि को मेडिकल डिवाइस पार्क व तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अधिसूचित कर दिया है।

    Hero Image
    नालागढ़ बल्क ड्रग फार्मा पार्क की भूमि नए औद्योगिक क्षेत्रों के नाम हुई। जागरण आर्काइव

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Nalagarh Bulk Drug Pharma Park, बल्क ड्रग फार्मा पार्क के ऊना जिला के हरोली में प्रस्तावित होने के बाद राज्य सरकार ने नालागढ़ में फार्मा पार्क के लिए चयनित भूमि को मेडिकल डिवाइस पार्क व तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अधिसूचित कर दिया है। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में हुई स्‍टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक केंद्र से प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्वीकृत नहीं हुआ है। दो वर्ष पहले प्रदेश सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए करीब 7569 बीघा भूमि चयनित की थी। अब इस भूमि को एक हजार करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले हिमाचल मेडिकल डिवाइस पार्क के अतिरिक्त लखनपुर औद्योगिक क्षेत्र, मंझौली औद्योगिक क्षेत्र और अधोवाल औद्योगिक क्षेत्र के नाम करने का निर्णय लिया है। पूरी भूमि उद्योग विभाग के नाम पर दर्ज की गई थी, जिसे नए औद्योगिक क्षेत्रों के नाम किया गया। बैठक में उद्योग विभाग के निदेशक राकेश कुमार प्रजापति सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।

    मेडिकल डिवाइस पार्क

    1000 करोड़ की लागत के हिमाचल मेडिकल डिवाइस पार्क को स्थापित करने के लिए 1917.11 बीघा भूमि नालागढ़ के टाहलीवाल व घीहर में क्रमश: 296.15 बीघा व 1629.16 बीघा उपलब्ध रहेगी।

    लखनपुर औद्योगिक क्षेत्र

    नालागढ़ क्षेत्र के लखनपुर औद्योगिक क्षेत्र में टोरावाला में 316.6 बीघा, बरोटीवाला में 186.3 बीघा, झिरन में 2047.4 बीघा व लखनपुर में 2452.18 बीघा जमीन नाम की गई। कुल भूमि 5002.11 बीघा है।

    मंझौली औद्योगिक क्षेत्र

    नालागढ़ के मंझौली में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। जिसके लिए मंझौली में 650.17 बीघा भूमि अधिसूचित की गई। पहले यह जमीन बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए प्रस्तावित थी।

    अधोवाल औद्योगिक क्षेत्र

    नालागढ़ के अधोवाल औद्योगिक क्षेत्र अधोवाल जनडोरी में 165.1 बीघा जमीन नाम की गई है। यहां पर पहले ही भारत स्पिट कंपनी को 95 वर्ष की अवधि के लिए 78300 वर्ग मीटर भूमि दी जा चुकी है।