सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: सौ साल से चल रही रामलीला में मुस्लिम निभा रहे किरदार
रामलीला में हिंदुओं से जोड़ा जाता है लेकिन यहां की रामलीला में मुस्लिम भी मंच पर रामायण के पात्रों का किरदार निभाते हैं।
बिलासपुर, रजनीश महाजन। भले ही कई जगह कुछ लोग स्वार्थ के लिए छोटी-छोटी घटनाओं पर सांप्रदायिक रंग देकर हिंदू-मुस्लिम एकता में फूट डालने का प्रयास करते हैं लेकिन वे इरादों में सफल नहीं हो पाते। इसकी वजह है दोनों समुदायों में सदियों से पड़ी प्रेम और सदभाव की नींव। आपसी सौहार्द का ऐसा ही प्रेरक उदाहरण हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के डियारा सेक्टर स्थित नगर परिषद के मैदान में सौ साल से आयोजित हो रही रामलीला के मंचन में मिलता है।
रामलीला में हिंदुओं से जोड़ा जाता है लेकिन यहां की रामलीला में मुस्लिम भी मंच पर रामायण के पात्रों का किरदार निभाते हैं। इस बार भी मंदोदरी, सुलोचना और कैकेयी के किरदार में मुस्लिम युवक आसिफ नजर आएंगे। परवेज यहां करीब 10 साल से सीता माता का रोल पूरी शिद्धत के साथ निभा रहे हैं। डियारा रामलीला कमेटी के निदेशक अनिल मेहता कहते हैं कि यहां की रामलीला हिंदूू-मुस्लिम एकता की भी प्रतीक है।
यहां हर साल दर्शकों की संख्या करीब तीन हजार तक पहुंच जाती है। इसमें बिलासपुर शहर के साथ गोबिंदसागर झील के पार से भी लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा परनाली, बंदला, बरमाणा, पंजगाईं, चांदपुर घुमारवीं के ग्रामीण भी रामलीला देखने पहुंचते हैं। अनिल मेहता ने बताया कि इस बार रामलीला में मंदोदरी, कैकेयी, सुलोचना का किरदार तो आसिफ निभा रहे हैं वहीं शिक्षा विभाग से सह निदेशक के पद से सेवानिवृत्त सुशील पुंडीर ब्रह्मा और विभीषण के रोल में नजर आएंगे। राम के किरदार में व्यवसायी नवीन सोनी और लक्ष्मण के किरदार में शिमला स्थित मारुति कंपनी में कार्यरत रिशु उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। रावण का किरदार छात्र रजत निभा रहे हैं। दशरथ का किरदार सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक चंदन शर्मा निभाएंगे।
आयोजकों का कहना है कि इस बार रामलीला में कुंभकर्ण और राम के बीच हुए युद्ध में कुंभकर्ण के शरीर के टुकड़े होते दिखेंगे वहीं मेघनाद के सिर कटने का दृश्य भी मंचित किया जाएगा। कमेटी सदस्यों का कहना है कि रामलीला में रावण का किरदार अधिक प्रभावशाली रहेगा। दिल्ली में लगने वाले भारत के एकमात्र सबसे बड़े कनारी बाजार से रामलीला के किरदारों की वेशभूषा की खरीददारी की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।