Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍वालामुखी में बहुमंजिला कार पार्किंग मंदिर न्‍यास के सुपुर्द, नवरा‍त्र से पहले शुरू हो तो श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 08:25 AM (IST)

    Jawalamukhi Mata Temple एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से करोड़ों की लागत से बनाया गया मल्टीस्टोरी कार पार्किंग एवं शॉपिंग कांपलेक्स मंदिर न्यास ज्वालामुख ...और पढ़ें

    Hero Image
    एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से करोड़ों की लागत से बनाया गया मल्टीस्टोरी कार पार्किंग एवं शॉपिंग कांपलेक्स।

    ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। Jawalamukhi Mata Temple, एशियन डेवलपमेंट बैंक की ओर से करोड़ों की लागत से बनाया गया मल्टीस्टोरी कार पार्किंग एवं शॉपिंग कांपलेक्स मंदिर न्यास ज्वालामुखी के हाथों सुपुर्द कर दिया है। अब यह मल्टी स्टोरी कार पार्किंग व शॉपिंग कांपलेक्स मंदिर न्यास ज्वालामुखी का है। एशियन डेवलपमेंट बैंक ने काफी समय पहले इसे मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सुपुर्द कर दिया है। बावजूद इसके करोड़ों की लागत से बने इस मल्टी स्टोरी कार पार्किंग को शुरू नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों में काफी चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरानी इस बात की है कि 13 अप्रैल को चैत्र माह के नवरात्रि शुरू होने जा रहे हैं और यहां पर यात्रियों को वाहन पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने के लिए इससे बढ़िया विकल्प और कोई नहीं हो सकता है मल्टी स्टोरी कार पार्किंग में सैकड़ों गाड़ियों के खड़े होने की क्षमता है, इसकी हर मंजिल में शौचालय, बैठने के लिए स्थान, लिफ्ट व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। सिर्फ बिजली का कनेक्शन देना बाकी है। यदि मंदिर न्यास इस मल्टी स्टोरी कार पार्किंग को बिजली का कनेक्शन दिलवा दे और इसे चालू कर दे तो लाखों रुपये की आय मंदिर न्यास ज्वालामुखी को हो सकती है।

     

    जिलाधीश से की है मांग

    मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्यों ने जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति से मांग की है कि नवरात्र से पहले यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस कार पार्किंग को चालू करवाया जाए। माता के भक्तों को इस मंदिर न्यास की कार पार्किंग में कम से कम शुल्क 20 या 30 रुपये ही वसूला जाए, ताकि उनको राहत मिल सके।

     

    पार्किंग का मनमर्जी का दाम वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई

    स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा की बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से जो लोग मनमर्जी के दाम वसूल कर उनकी आस्था पर प्रहार कर रहे हैं। ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।