Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के हर ब्लाक में बनेगा माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 07:59 AM (IST)

    Health Wellness Center in HP प्रदेश के हर ब्लाक में माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलने से 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रदेश में 76 माडल हेल्थ वेलनेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक डाक्टर एक फार्मासिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

    Hero Image
    हिमाचल के हर ब्लाक में बनेगा माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर, 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा।

    शिमला, यादवेन्द्र शर्मा। Health Wellness Center in HP, प्रदेश के हर ब्लाक में माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर खुलने से 24 घंटे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। प्रदेश में 76 माडल हेल्थ वेलनेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। अब इनके अलावा एक डाक्टर सहित सात अन्य स्टाफ को माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर में तैनात किया जाएगा। इन वेलनेस सेंटर के लिए स्टाफ नर्स के 152 पद और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 76 पद सृजित कर अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक डाक्टर के अलावा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, दो स्टाफ नर्स, एक डाटा एंट्री आपरेटर और क्लीनिकल स्टाफ तैनात किया जाएगा। प्रदेश में 600 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जबकि 2100 के करीब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए गए हैं, इनमें स्वास्थ्य उपकेंद्र भी शामिल हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र जिन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया है, उनमें सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) तैनात किए जा रहे हैं और इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के तहत अनुबंध आधार पर 880 पद भरे जा रहे हैं। प्रदेश के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को इसी तर्ज पर माडल बनाया जाएगा।

    माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर में नहीं मिलेगा ताला

    माडल हेल्थ वेलनेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ताला नहीं मिलेगा और डाक्टर भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे। दो डाक्टरों के तैनात होने से हर समय डाक्टर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही दो स्टाफ नर्स लगाने का उद्देश्य यह है कि नाइट ड्यूटी पर भी उन्हें लगाया जा सके।

    प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लेबर रूम व अन्य सुविधाएं पहले से

    प्रदेश में जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को माडल हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाया जा रहा है, उनमें लेबर रूम सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं। स्टाफ की कमी के कारण इनका उपयोग नहीं हो रहा था और ऐसे में लोगों को पैसे खर्च कर बड़े अस्पतालों में जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

    प्रदेश के हर ब्लाक में बनाए जा रहे माडल हेल्थ वेलनेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब दो डाक्टरों के अलावा आठ अन्य कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। -हेमराज बैरवा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

    comedy show banner
    comedy show banner