क्रशर संचालकों को सरकार का नोटिस, सप्ताहभर में शुरू करें क्रशर प्लांट वरना रद होगी खनन लीज
Notice To Crusher Owner खनन विभाग ने क्षेत्र के सभी क्रशर उद्योगों को सप्ताह भर में काम चालू करने का नोटिस थमा दिया है। ...और पढ़ें

भदरोआ, मुकेश सरमाल। खनन विभाग ने क्षेत्र के सभी क्रशर उद्योगों को सप्ताह भर में काम चालू करने का नोटिस थमा दिया है। ऐसा न करने पर खनन विभाग डिफाल्टर क्रशर उद्योगों पर कार्रवाई करेगा। सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत क्षेत्र के सभी क्रशर उद्योगों को सप्ताहभर के अंदर अपने प्लांट चालू करने को कहा गया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में अवैध खनन को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं, जिसके रोष में प्रदेशभर के सभी क्रशर उद्योग नए नियमों में बदलाव करने के लिए अपने प्लांट बंद करके हड़ताल पर बैठे हैं।
क्रशर उद्योगों की हड़ताल के कारण विकास कार्य प्रभावित
क्रश्ार उद्योग की हड़ताल के कारण प्रदेशभर में लगभग सभी निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं। खनन सामग्री न मिलने के कारण कोई भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है। यदि हड़ताल लंबे समय तक चली तो प्रदेश स्तर पर सभी विकास कार्य लटक सकते हैं और सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उद्योग मालिकों को थमाए नोटिस : खनन अधिकारी
खनन अधिकारी नूरपुर नीरज कांत का कहना है सरकार ने क्रशर उद्योगों की अनुचित मांगों को खारिज करते हुए प्रदेश स्तर पर सभी उद्यमियों को सप्ताह भर में क्रशर प्लांट चालू करने को कहा है। इसके लिए सभी जिला खनन अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के क्रेशर मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
आदेश न मानने पर मशीनरी भी होगी जब्त
सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत नूरपुर ,इंदौरा, जवाली और फतेहपुर क्षेत्र में सभी क्रशरों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें सप्ताहभर में अपने प्लांट चालू करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर खनन विभाग क्रशर उद्यमियों को डिफाल्टर घोषित कर देगा। साथ ही क्रशर की खनन लीज मान्यता को रद कर देगा। इसके अलावा प्लांट की मशीनरी को भी जब्त कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।