अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी सम्मानित
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें डा. अशीश कुमार मिश्र संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाच ...और पढ़ें

कांगड़ा, संवाद सहयोगी। अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें डा. अशीश कुमार मिश्र संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एनएम शर्मा ने कालेज की उपलिब्धयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में विज्ञान संकाय में मेडिकल व नान मेडिकल कक्षाएं आरंभ करने के लिए विशेष रूप से प्रदेश सरकार का आभार किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्न-छात्राओं को आदर्श नागरिक बनाने तथा उनके चिरत्न निर्माण में अध्यायकों की मुख्य और भूमिका होती है।
इस दौरान मुख्यातिथि में शिक्षा, सांस्कृतिक .खेल क्षेत्न में अव्वल रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित किये गये विद्यार्थियों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीए एवं बीकाम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थी सम्मानित हुए बीए एवं बी काम प्रथम वर्ष दीक्षा कौंडल, पूजा, अंशुल भाटिया, निशिता, बवीता, प्रियंका द्वितीय वर्ष में आंचल, नेनसी, लीपाक्षी, शिखा चौधरी, समीक्षा कुमारी, शिवानी, साक्षी, अंजली, विजय कुमार है। गृह परीक्षा में बीए, बी काम, विज्ञान संकाय के प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष बीए, बी काम एवं तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी में अंजली चौधरी नम्रता खुशी, वेद शर्मा कामना देवी, स्वेता, प्रियंका, शिवानी भाटिया नितिका, अलका चौधरी, शानवी चड्डा, शगुन डोगरा, बबीता, मीनाक्षी, अनिकेत शामिल है। खेलकूद प्रतिस्पर्धा में 100, 200, 400 800 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कार्तिक, साक्षी, रजिूल, साक्षी, राहुल चौधरी, कल्पना, आशीष, लिपाक्षी रहे। काजल और राहुल चौधरी को वैस्ट एथलीट के खिताब से सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।