Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूरपुर की मेघा शर्मा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में मचाई धूम

    By Vijay BhushanEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2021 04:28 PM (IST)

    कांगड़ा जिले के नूरपुर के छोटे से गांव लदौड़ी की 21 वर्षीय मेघा शर्मा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब धूम मचाई हुई है। मेघा शर्मा पंजाबी फिल्म पङ्क्षरदे तेरी मेरी गल्ल बन गई व झल्ले पे गए पल्ले में काम कर चुकी है।

    Hero Image
    पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली नूरपुर की मेघा शर्मा। जागरण

    नूरपुर, संवाद सहयोगी। कांगड़ा जिले के नूरपुर के छोटे से गांव लदौड़ी की 21 वर्षीय मेघा शर्मा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब धूम मचाई हुई है। मेघा शर्मा पंजाबी फिल्म पङ्क्षरदे, तेरी मेरी गल्ल बन गई व झल्ले पे गए पल्ले में काम कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेघा शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नूरपुर पब्लिक स्कूल से हासिल की व बाद में अपना रुख मॉडङ्क्षलग की तरफ किया। मेघा ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी माता अंजली शर्मा को दिया है व कहा कि मां की जिनकी कड़ी मेहनत के कारण उसने यह मेघा मुकाम हासिल किया है। नूरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेघा शर्मा ने बताया कि इस समय वह चंडीगढ़ में रहती हैं व मॉडङ्क्षलग और एङ्क्षक्टग कर रही है। 

    पंजाबी फिल्मों और गानों में काम किया। इसके साथ साथ मैं साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी मॉडङ्क्षलग व एङ्क्षक्टग करने की कोशिश की और कुछ समय बाद शायद वहां काम करने चली जाऊंगी। मेरे कई पंजाबी गाने हिट हुए हैं,गोल्डन हर्ट,प्लेटिनम, शॉङ्क्षपग के दौरे, सुरमे वाली आंख पंजाबी एलबम में काम किया है। उल्लेखनीय है कि नूरपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली मेघा शर्मा पहली ऐसी युवती हैं जो साउथ की फिल्मों में भी काम कर रही हैं। मेघा की इस उपलब्धि पर परिवार खुशियों का माहौल है। मेघा का कहना है कि किसी भी कार्य को करने के लिए अगर मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी मुकाम आसानी से पाया जा सकता है।