Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस मनीष गर्ग प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हुए नियुक्त

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 05:30 PM (IST)

    विधानसभा चुनावी वर्ष में चुनाव की जिम्मेदारी आइएएस मनीष गर्ग के कंधों पर रहेगी। प्रदेश सरकार ने एक पखबाड़े के भीतर प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आइएएस अधिकारी मनीष गर्ग को शिक्षा विभाग से हटाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इ

    Hero Image
    चुनावी वर्ष में चुनाव की जिम्मेदारी आइएएस मनीष गर्ग के कंधों पर रहेगी।

    शिमला,राज्य ब्यूरो। विधानसभा चुनावी वर्ष में चुनाव की जिम्मेदारी आइएएस मनीष गर्ग के कंधों पर रहेगी। प्रदेश सरकार ने एक पखबाड़े के भीतर प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आइएएस अधिकारी मनीष गर्ग को शिक्षा विभाग से हटाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद प्रदेश सरकार ने 1996 बैच के आइएएस अधिकारी मनीष गर्ग को राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) नियुक्त किया है। इस संबंध में मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधान सचिव मनीष गर्ग चुनाव आयोग का काम भी देखेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग (इसीआइ) राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि मनीष गर्ग को किसी अन्य विभाग का पदभार नहीं दिया जाए। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों को देखते हुए मनीष गर्ग से शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया। यदि सरकार अन्य विभाग मनीष गर्ग को देना चाहेगी तो इसके लिए इसीआइ से मंजूरी अनिवार्य होगी। इसी के साथ 2004 बैच के आइएएस अधिकारी सी पालरासू मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से भारमुक्त हो गए हैं। सी पालरासू 2018 से सीइओ पद पर तैनात थे, अभी सी पालरासू को कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। प्रदेश सरकार की ओर से उनकी नई जगह तैनाती को लेकर अलग से आदेश जारी होंगे।

    सरकार ने शिक्षा विभाग का अतिरिक्त दायित्व 1997 बैच के आइएएस एवं प्रधान सचिव डा. रजनीश को सौंपा है। संभवत: निकट भविष्य में शिक्षा विभाग के लिए नए अधिकारी की नियुक्ति होगी। उधर, 2014 बैच के एचएएस अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक टांडा मेडिकल कालेज डा. अवनेंद्र कुमार को कांगड़ा जिला उपायुक्त का सहायक आयुक्त लगाया है। ये सभी आदेश मुख्य सचिव राम सुभाग ङ्क्षसह की ओर से जारी किए गए हैं।