Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanawar Founders Day: मेनका, पूजा बेदी, मेजर अभिलाषा व उमर आएंगे कसौली के सनावर स्कूल

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 08:33 AM (IST)

    Sanawar Founders Day कसौली के सनावर स्थित दी लारेंस स्कूल इस वर्ष स्थापना का 175वां दिवस मनाएगा। दो से चार अक्टूबर तक द लारेंस स्कूल सनावर तीन दिवसीय फाउंडर्स डे पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इससे पहले 1997 में भी समारोह आयोजित किया गया था।

    Hero Image
    Sanawar Founders Day: मेनका, पूजा बेदी, मेजर अभिलाषा व उमर कसौली के सनावर स्कूल आएंगे ।

    सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। Sanawar Founders Day, कसौली के सनावर स्थित दी लारेंस स्कूल इस वर्ष स्थापना का 175वां दिवस मनाएगा। दो से चार अक्टूबर तक द लारेंस स्कूल सनावर तीन दिवसीय फाउंडर्स डे पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इससे पहले 1997 में स्कूल की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर भी समारोह आयोजित किया गया था। स्कूल की स्थापना 1847 में हुई थी। कोरोना के कारण स्कूल का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका था, जिस कारण स्कूल के वर्तमान व पूर्व विद्यार्थियों में इस बार स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है। स्कूल से अभी तक बालीवुड, सेना, उद्योग, खेल, प्रशासनिक व राजनीति जगत की कई हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं। इस बार 1957, 1962, 1972 व 1997 बैच क्रमश: प्लेटिनम, डाइमंड, गोल्डन व सिल्वर जुबली मनाने आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    175वां स्थापना दिवस समारोह के अंतिम दिन 1979 बैच के ओल्ड सनारियन व डेलायट के ग्लोबल सीईओ पुनीत रंजन, 1972 बैच की ओल्ड सनारियन व भाजपा सांसद मेनका गांधी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, भारतीय सेना में पहली महिला लड़ाकू विमानवाहक मेजर अभिलाषा बराक, लेहमैन ब्रदर्स के पूर्व सीईओ जसजीत भट्टल, भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला, फिल्म अभिनेत्री पूजा बेदी, लेफ्टिनेंट जनरल मालविंदर सिंह शेरगिल, हैसलब्लैड पुरस्कार 2022 की विजेता दयानिता सिंह समेत उद्योगपति, नेता व अभिनेता शामिल होंगे।

    ये होंगे कार्यक्रम

    स्कूल में यह मेगा इवेंट दो अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह के साथ शुरू होगा। देश के पूर्व चुनाव आयुक्त नवीन चावला सभा की अध्यक्षता करेंगे। शाम को चैपल सर्विस व बैच का फोटो सेशन होगा। उसके बाद स्कूल के 100 से अधिक छात्र जार्ज बर्नार्ड शा के 1913 के नाटक पाइग्मेलियन पर आधारित एक संगीत-कामेडी क्लासिक नाटक माई फेयर लेडी प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन वार्षिक एथलेटिक्स मीट, टैटू-शो होगा, जिसमें स्कूल की स्थापना के बाद से 175 साल की यात्रा को दर्शकों को इतिहास दिखाया जाएगा। चार अक्टूबर को स्कूल का झंडा फहराने और स्पेशल कवर और कस्टमाइज्ड स्टांप जारी करने व परेड के साथ समापन होगा।

    • -द लारेंस स्कूल सनावर के लिए यह गर्व का क्षण है कि स्कूल 175 वर्ष का हो गया है। हम स्कूल को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेते हैं। फाउंडर्स डे में तीन दिन तक कई हस्तियां भाग ले रही हैं।

    -हिम्मत सिंह ढिल्लों, हेडमास्टर द लारेंस स्कूल सनावर

    comedy show banner
    comedy show banner