Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: मेजर सुधीर वालिया स्मृति में पुष्प वाटिका, पर्यावरण संदेश

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:55 PM (IST)

    भारत विकास परिषद पालमपुर ने मेजर सुधीर वालिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक पेड़ शहीद के नाम कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। शहीद स्मारक के पास एक पुष्प वाटिका बनाई जा रही है। युवाओं को शहीद के बलिदान से प्रेरणा लेने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    Hero Image
    मेजर सुधीर वालिया की स्मृति में तैयार होगी पुष्प वाटिका

    संवाद सहयोगी, पालमपुर। भारत विकास परिषद पालमपुर के सदस्यों ने बलिदानी मेजर सुधीर वालिया की जयंती के अवसर पर उनके परिजनों के साथ बलिदानी के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धाजंलि दी और मौन रखकर उनके बलिदान को याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा अध्यक्ष कुशल कटोच ने बताया कि शहीदों का बलिदान हम सभी देशवासियों के लिए सदैव पूजनीय रहा है और उनके विशेष दिनोंपर उन्हें याद करना हम सभी का दायित्व है। इसी परम्परा को भारत विकास परिषद देश भर में निभा रही है।

    इस दौरान शाखा पर्यावरण संयोजक डॉ. नवनीत सूद ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागृत करने के उद्देश्य से एक पेड़ शहीद के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलिदानी के स्मारक के पास एक पुष्प वाटिका भी तैयार की जा रही है जिसमें वेगनबिले के पौधे रोपित करके आज इसका शुभारंभ किया गया।

    कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण मनोज रत्न ने अमर बलिदानी मेजर सुधीर वालिया के जीवन परिचय से सभी को अवगत करवाया और युवा पीढ़ी से उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निभाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। इस दौरान बलिदानी सुधीर वालिया के स्वजनों में प्रवीण अहलूवालिया, भारत विकास परिषद पूर्व प्रांत अध्यक्ष जितेंद्र बंटा, संजीव सोनी, एसपी कंडवाल, डॉ. राजेश महाजन, शीला गुप्ता, अंजना सोनी, सुषमा रत्न सहित अनेक गणमान्य व युवा उपस्थित रहे।