Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में सभी उद्योग कफ्यरू से बाहर उत्पादन शुरू करने की अनुमति, करना होगा इन शर्तों का पालन

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2020 08:26 AM (IST)

    प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ व परवाणू को कफ्यरू से बाहर कर दिया है।

    हिमाचल में सभी उद्योग कफ्यरू से बाहर उत्पादन शुरू करने की अनुमति, करना होगा इन शर्तों का पालन

    सोलन, जेएनएन। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ व परवाणू को कफ्यरू से बाहर कर दिया है। अब यहां सभी उद्योग उत्पादन शुरू कर सकेंगे। उद्योग जगत को इससे बड़ी राहत मिली है। अब 30 की जगह 40 फीसद श्रम क्षमता से काम कर सकते हैं। हालांकि नगर परिषद क्षेत्रों में केवल वही उद्योग कारोबार शुरू कर सकेंगे जो आवश्यक उत्पाद बनाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ व परवाणू में ही करीब पांच हजार उद्योग हैं। जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने 21 अप्रैल को जारी आदेश में संशोधन किया है। सभी कामगारों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। उद्योग कामगारों का रिकॉर्ड संबंधित उपमंडलाधिकारी या तहसीलदार को प्रस्तुत कर अन्य राज्यों से बुला सकते हैं। इससे पहले सिर्फ फार्मा कंपनियों को ही उत्पादन करने की अनुमति थी।

    उद्योगों को कफ्यरू से बाहर करने के बाद ट्रांसपोर्टरों को भी राहत मिली है। शनिवार को बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ में करीब 700 ट्रकों की डिमांड दर्ज की गई। इसके अलावा 150 टैंपों को यूनियन से मंगवाया है।

    रेत, बजरी के ट्रकों की अंतरजिला आवाजाही

    सरकार ने रेत और बजरी के लिए ट्रकों सहित निर्माण मशीनरी को अंतर जिला आवाजाही की स्वीकृति दी गई है। उपायुक्तों को निर्माण स्थलों पर लोक निर्माण विभाग के फील्ड स्टाफ को आने जाने की स्वीकृति देने का निर्देश है। प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा ने सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यो के लिए ठेकेदारों के श्रमिकों को आवाजाही के लिए अनुमति देने के लिए कहा है।

    एक जिले का पास दूसरे में भी मान्य

    अब एक जिला के जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी कफ्यरू पास दूसरे जिले में भी मान्य होंगे। मुख्य सचिव अनिल खाची ने उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलों के भीतर आवाजाही के लिए विशेषकर ग्रीन जिलों में उदारतापूर्ण पास जारी करने का निर्देश दिया। उपायुक्तों के पास काम अधिक होने पर एसडीएम को भी दूसरे जिले में जाने के लिए कफ्यरू पास बनाने की शक्तियां दी गई हैं।

    निजी अस्पताल व क्लीनिकों को कफ्यरू पास में छूट

    उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि निजी अस्पतालों व क्लीनिकों के कर्मियों को कफ्यरू पास में मिले छूट। ऐसे संस्थानों के प्रमुख द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र भी स्वीकार्य हो।

    आर्थिक गतिविधियों को फिर से सुचारू करने पर जोर

    राज्य की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। तीन मई के बाद कफ्यरू खुलने के उपरांत आर्थिक गतिविधियों को फिर से सुचारू बनाने के लिए उपयुक्त योजना बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। -जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

    comedy show banner
    comedy show banner