Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: ज्वालामुखी उमर पंचायत में जमीन धंसने से पांच परिवार विस्थापित ,प्रशासन से मदद की गुहार

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    ज्वालामुखी के उमर पंचायत में भूस्खलन से जमीन धंसने के कारण 5-7 परिवार बेघर हो गए हैं। भाजपा ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष राम लोक धनोतिया ने क्षेत्र का दौरा किया और प्रशासन से तत्काल सहायता और भूवैज्ञानिकों को बुलाने की मांग की ताकि आगे की क्षति का आकलन किया जा सके। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    उमर पंचायत में जमीन धंसने से पांच परिवार विस्थापित ,प्रशासन से मदद की गुहार (File Photo)

    संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमर में पहाड़ दरकने से जमीन धंसने लगी है। जिससे यहां के 5 से 7 परिवार विस्थापित हो गए हैं।

    हिमाचल प्रदेश भाजपा ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष राम लोक धनोतिया ने बताया कि उन्होंने अपने गृह क्षेत्र की इस पंचायत का लोगों के साथ विस्तृत दौरा किया और देखा कि इस क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ है।

    क्षेत्र में कई पहाड़ दरके हैं और अब जमीन धंस रही है जिस से जगह-जगह जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा रही हैं जो भयभीत कर देने वाला दृश्य है। उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी है और लोगों की तुरंत सहायता करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने भू-विज्ञानिकों को यहां पर बुलाने की भी मांग की है ताकि वे पता लगा सके की कहीं यह जमीन और तो नहीं ज्यादा धंसेगी क्योंकि कई लोगों के यहां पर मकान है जमीन है और लोगों का कई रास्तों से यहां पर आना-जाना है।

    उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जाए उन्होंने कहा कि हम विस्थापित हुए परिवारों के साथ खड़े हैं और इस विषय को लेकर ज्वालामुखी प्रशासन से फोन के माध्यम से बातचीत हुई है और प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner