Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम

    By Richa RanaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 03:58 PM (IST)

    राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत विद्यार्थियों में मताधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समारोह क ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाषण प्रतियोगिता में कृतिका प्रथम रहीं हैं।

    नगरोटा बगवां, संवाद सहयेागी। राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत विद्यार्थियों में मताधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शीर्षक ‘‘राइट टू वोट एंड एथिकल वोटिंग और नो वोटर से लेफ्ट बिहाइंड’’ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समारोह के अंतर्गत नारा लेखन, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिका बीए प्रथम वर्ष, प्रीति तथा अमृता ठाकुर द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही इसके साथ ही नारा लेखन में करिश्मा प्रथम, निखिल चौधरी द्वितीय तथा कशिश और प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया। चित्रकला में प्रियंका प्रथम, कशिश दूसरे स्थान पर तथा नीरज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निर्णायक मंडल में प्रो. सुनीता कटोच, प्रोफेसर पूनम शर्मा प्रोफेसर मोनिका भारद्वाज उपस्थित रहे।

    इस समारोह का संचालन महाविद्यालय कीे प्रोफेसर रचना ठाकुर तथा स्वीप निरीक्षक हरभजन के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में सफाई अभियान के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपने योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने कहा कि युवाओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होना जरूरी है। एक युवा मतदाता भी एक अच्छे लाेकतंत्र की नींव भी रखता है, इसलिए यह जरूरी भी है कि युवा पीढ़ी अपने मताधिकार को लेकर जागरुक भी हो।

    उन्हाेंने कहा कि लाेकतंत्र में सभी मतदान का अधिकार भी प्राप्त है इसलिए हम सभी को मतदान के लिए आगे भी आना चाहिए। युवा पीढ़ी जहां पर अपना मतदान तो करे ही वहीं वह समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में अपने कदम भी उठाए यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी है, इसे लेकर युवाओं को जागरूक भी होना होगा।