Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कौन मीडिया से नहीं डरता' विषय पर जानें किसने क्या कहा, ट्रिपल एच में हुआ आयोजन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 08:40 PM (IST)

    राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को होलीडे होम शिमला में कौन मीडिया से नहीं डरताÓ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा ने कहा कि मीडिया को क्षमता निर्माण में वृद्धि की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को होलीडे होम शिमला में कार्यक्रम आयोजित किया। जागरण

    शिमला, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को होलीडे होम शिमला में 'कौन मीडिया से नहीं डरताÓ विषय पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मीडिया को क्षमता निर्माण में वृद्धि की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के संचालन में कुशलतापूर्वक योगदान दे सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय दिवस के विशेष अवसर पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भारतीय प्रेस परिषद की ओर से परिकल्पित पत्रकारिता के स्वतंत्र एवं पारदर्शी उच्च मूल्यों को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मीडिया सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं को अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में सराहनीय योगदान दे रहा है। इसके अलावा मीडिया आम आदमी की समस्याओं को भी उजागर कर रहा है, जिसके कारण सरकार को लोगों की समस्याओं के समाधान करने में सहायता मिलती है।

    जेसी शर्मा ने कहा कि मीडिया को समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए जनता को तथ्यों पर आधारित सही जानकारी उपलब्ध करवानी चाहिए, ताकि वे असामाजिक तत्वों के झूठे प्रचार का शिकार होने से बच सकें। वरिष्ठ पत्रकार पीसी लोहमी ने कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए आत्मविवेचन का यह सही समय है कि खासकर ऐसे दौर में जब पिछले करीब तीन दशक से मीडिया की विश्वसनीयता में कमी आई है। व्यापक विस्तार और बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता के बावजूद समाज में मीडिया का प्रभाव कम हो रहा है और इसने एक व्यवसाय का रूप ले लिया है।

    वरिष्ठ पत्रकार डा. अश्वनी शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता हर कीमत पर बनाई रखी जानी चाहिए। पत्रकारों को सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने और जनमत तैयार करने के लिए अपने व्यावसायिक कार्य में और दक्षता लाने पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हिमफेड के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त ने कहा कि मीडिया विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहा है। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, संयुक्त निदेशक प्रदीप कंवर व महेश पठानिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।