Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोलन की मंडी में पहाड़ी मटर की दस्तक, 40 रुपये किलो बिका

    By Virender KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 08:22 AM (IST)

    Pahari Peas in Solan पहाड़ी मटर सोलन सब्जी मंडी में पहुंचने लगा है। पहले ही दिन मंडी में 150 क्विंटल मटर बिकने के लिए पहुंचा। मंडी में मटर 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिका। संभावना है कि आने वाले दिनों में मटर का दाम और बढ़ सकता है।

    Hero Image
    सोलन सब्जी मंडी में पहुंची मटर की खेप। जागरण

    सोलन, भूपेंद्र ठाकुर। Pahari Peas in Solan, पहाड़ी मटर सोलन सब्जी मंडी में पहुंचने लगा है। पहले ही दिन मंडी में 150 क्विंटल मटर बिकने के लिए पहुंचा। सोमवार को मंडी में मटर 40 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिका। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मटर का दाम और बढ़ सकता है। सर्दियों के दिनों में पंजाब-हरियाणा का मटर सोलन मंडी में पहुंचता है। अन्य राज्यों से आने वाला मटर इस वर्ष 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो तक बिका है। इस दौरान लोकल मटर मंडी में नहीं आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अन्य राज्यों से आने वाले मटर की सप्लाई न के बराबर आ रही है। यही वजह है कि इस वर्ष लोकल मटर का दाम किसानों को काफी अधिक मिल सकता है। सोलन जिले में किसानों द्वारा इस वर्ष करीब पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मटर का उत्पादन किया गया है। इसी प्रकार सिरमौर व शिमला जिले के किसान भी मटर की सप्लाई लेकर यहां आते हैं।

    मार्केट कमेटी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि लोकल मटर का दाम काफी अच्छा मिल रहा है। इन दिनों अन्य राज्यों से काफी कम मटर आता है जिसकी वजह से दाम में और अधिक इजाफा हो सकता है।

    हर वर्ष होता है 50 करोड़ रुपये से अधिक मटर का कारोबार

    सोलन सब्जी मंडी में प्रत्येक वर्ष करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक का मटर का व्यापार होता है। सोमवार को लोकल मटर आना शुरू हो चुका है। इस वर्ष मटर 40 रुपये प्रतिकिलो से बिकना शुरू हुआ है जोकि बीते वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत अधिक है। दाम अच्छा मिलने की वजह से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। इस वर्ष बारिश काफी अच्छी होने की वजह से मटर का बंपर उत्पादन हुआ है। बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उत्पादन भी काफी अधिक बताया जा रहा है।

    पहाड़ी मटर देसी मटर की अपेक्षा गुणवत्ता में होता है बेहतर

    पहाड़ी मटर देसी मटर की अपेक्षा गुणवत्ता में काफी बेहतर माना जाता है। सोलन, शिमला व सिरमौर में होने वाले मटर की अधिकतर सप्लाई दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में जाती है। इन राज्यों में पहाड़ी मटर को काफी अधिक पसंद भी किया जाता है।