Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीरतपुर-मनाली फोरलेन में 1500 मीटर और बढ़ी दो टनल की लंबाई, अब 240 करोड़ की दरकार, पढ़ें कहां हुई चूक

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 01:34 PM (IST)

    Kiratpur Manali Fourlane Tunnel कीतरपुर-मनाली फोरलेन में पंडोह से लेकर औट तक बन रही दस टनलों के 2600 करोड़ के प्रोजेक्ट के सर्वे में गड़बड़ी के कारण दो टनलों की लंबाई बढ़ने के साथ ही 240 करोड़ की अधिक राशि की जरूरत आन पड़ी है।

    Hero Image
    कीतरपुर मनाली फोरलेन में बन रही टनल

    मंडी, जागरण संवाददाता। Kiratpur Manali Fourlane Tunnel, कीतरपुर-मनाली फोरलेन में पंडोह से लेकर औट तक बन रही दस टनलों के 2600 करोड़ के प्रोजेक्ट के सर्वे में गड़बड़ी के कारण दो टनलों की लंबाई बढ़ने के साथ ही 240 करोड़ की अधिक राशि की जरूरत आन पड़ी है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट की फाइल अब दोबारा से दिल्ली दरबार में घूम रही है, जहां से अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंडोह से औट तक जो दस टनलें बन रही हैं, उसकी सबसे पहली टनल के सर्वे में गड़बड़ी पाई गई है। पहले जो सर्वे किया गया था उसके हिसाब से डयोड के पास से बनने वाली दो टनलों में प्रत्येक की लंबाई 2.1 किलोमीटर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जब यहां पर काम शुरू हुआ तो पाया गया कि सर्वे सही नहीं हुआ है। इसलिए दोबारा से सर्वे किया गया तो टनलों की लंबाई में 700 से 800 मीटर का इजाफा हो गया। दोनों टनल की लंबाई में 1500 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस कारण अतिरिक्त कार्य बढ़ गया और अब इस कार्य को पूरा करने के लिए 240 करोड़ के अतिरिक्त बजट की जरूरत आन पड़ी है।

    ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मंडी (बगला) कार्यालय ने इसकी पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर मंजूरी के लिए दिल्ली भेज दी है। वहां से अब अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि डयोड के पास जो दो टनलें बननी हैं वह बाकी सभी टनलों का प्रवेश द्वार होंगी। बाकी प्रोजेक्ट का कार्य लगभग 57 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है लेकिन जहां से इन सभी के लिए प्रवेश होना है वहीं काम अब लटकता हुआ नजर आ रहा है। फोरलेन में टनल निर्माण के इस प्रोजेक्ट को पहले सितंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण देरी होने के चलते अब इसे मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि बाकी कार्य लगातार प्रगति पर है सिर्फ शुरूआती टनलों के निर्माण में ही विलंब हो रहा है।

    मंजूरी मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा कार्य

    एनएचएआई मंडी (बगला) कार्यालय के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन मिश्रा ने बताया डयोड के पास बनने वाली दो टनलों की लंबाई में बढ़ोतरी हुई है और इसके लिए 240 करोड़ के अतिरिक्त धन की आवश्यकता है। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर दिल्ली भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे छोर से टनलों का निर्माण कार्य जारी है। मार्च 2022 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।