चाइल्डलाइन कांगड़ा की ओर से करवाई गई मेंहदी प्रतियोगिता में ख़ुशी और अक्षरा प्रथम
चाइल्डलाइन कांगड़ा की ओर से आयोजित हस्ताक्षर अभियान में प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक महिंद्र सिंह ने हस्ताक्षर करके अपनी वनबद्धता जताई। जिसमें शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक महिंद्र सिंह को दोस्ती बैंड (सुरक्षा बंधन) पहना कर बच्चों की सुरक्षा के लिए वचनबद्धता ली।