Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैकिंग, वादियां और गर्मी में झरने का आनंद... मनाली-शिमला से भी सुंदर है हिमाचल का ये टूरिस्ट प्लेस

    Updated: Tue, 27 May 2025 01:12 PM (IST)

    हिमाचल में शाहपुर की बोह घाटी में स्थित खबरू झरना पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। अपनी सुंदरता और धार्मिक महत्व के कारण यह झरना लोगों के बीच लोकप्रिय ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    खबरू झरना कर रहा पर्यटकों को आकर्षित

    संवाद सूत्र, शाहपुर। धौलाधार की गोद में बसी शाहपुर की प्रसिद्ध बोह घाटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। घाटी में स्थित खबरू झरना न केवल अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि इसका धार्मिक महत्व भी स्थानीय संस्कृति में विशेष स्थान रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी से तप रहे मैदानी इलाकों के लोगों के लिए यह घाटी राहत की सांस बन गई है। यहां की वादियों में हर मौसम में ठंडक बनी रहती है। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग के पर्यटन निदेशक और विशेषज्ञ प्रो. डॉ. प्रशांत गौतम और केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रार (पर्यटन) विशेषज्ञ प्रो. सुमन शर्मा ने खबरू महादेव के दर्शन किए।

    प्रो. गौतम ने ख़बरू झरने और बोह घाटी की सुंदरता को अद्वितीय और आत्मा को छूने वाला अनुभव बताया। कहा कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उन्होंने इस स्थल की प्रसिद्धि सुनी थी और इसे देखने की इच्छा लंबे समय से थी। धर्मशाला से अचानक बने दौरे में वे यहां पहुंचे और शिव महादेव मंदिर में माथा टेकने के बाद झरने में स्नान कर आध्यात्मिक और मानसिक शांति का अनुभव किया।

    प्रो. गौतम ने क्षेत्र में सतत पर्यटन माडल के विकास पर जोर दिया और कहा कि यहां की प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हुए स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होंने इस घाटी को सर्वाधिक अनुशंसित, देखने लायक व इसे ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए उपयुक्त स्थान बताया।