Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनियारा छिंज: श्रीइंद्रू नाग की छड़ी आज पहुंचेगी पटोला मेला मैदान, देवता का अखाड़े में कन्‍या पूजन का आदेश

    By Rajesh Kumar SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 08:26 AM (IST)

    khaniara Chinj Mela खनियारा के इंद्रू नाग मुख्य मंदिर से छड़ी आज पटोला मैदान में पहुंचेगी। आज इंद्रू नाग देवता की छड़ी यात्रा मुख्य मंदिर से शुरू होकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    खनियारा के इंद्रू नाग मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना करते आयोजक।

    धर्मशाला, जागरण संवाददाता। khaniara Chinj Mela, खनियारा के इंद्रू नाग मुख्य मंदिर से छड़ी आज पटोला मैदान में पहुंचेगी। आज इंद्रू नाग देवता की छड़ी यात्रा मुख्य मंदिर से शुरू होकर कोटासनी माता मंदिर पहुंचेगी और वहां से पटोला मेला मैदान में पहुंचेगी। इस बार आकर्षक झांकियों का आयोजन नहीं किया जा रहा है, जबकि एक म्युजिकल व्हीकल में भगवान के भक्ति गीत बजाए जाएंगे और साथ ही साथ इस वाहन के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। ऐतिहासिक श्री इंद्रु नाग देवता का छिंज मेला पूजा अर्चना व हवन यज्ञ तथा झंडे की रस्म के साथ शुरू हो गया है। इंद्रू नाग देवता के गुर ने खेलपात्र में मतड़ा नाग मंदिर थातरी, ठोकर देहरा मंदिर खनियारा में विशेष पूजा व कन्या पूजन का संदेश दिया है और साथ ही अखाड़े में तीन कन्या पूजन का आदेश दिया है। वहीं मंदिर के अधीन प्राचीन 18 टीकों में कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने का आशीर्वाद दिया है। 28, 29, 30 को मेले का आयोजन किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माली पर खर्च होंगे 85000 रुपये

    पहलवानों को आकर्षक पुरष्कार दिए जाएंगे। हर कुश्ती पर ईनाम राशि दी जाएगी। बड़ी माली में 35 हजार रुपये नकद ईमान के रूप में दिए जाएंगे। जबकि उप विजेता को तीस हजार रुपये दिए जाएंगे। छोटी माली के विजेता को 11 हजार रुपये व उप विजेता को नौ हजार रपुये दिए जाएंगे।मेले में इस बार जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व हिमाचल के पहलवान भाग ले रहे हैं।

    धूप व बारिश के देवता हैं इंद्रू नाग

    इंद्रू नाग देवता को धूप व बारिश का देवता कहते हैं और यहां पर मन्नत मांगने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते हैं। कोरोना महामारी के चलते दो साल मेला आयोजित नहीं हो सका। इस बार मेला आयोजित हो रहा है तो मेले में बहुत से दुकानदार दुकानें सजाने पहुंचे हैं।

    यह टीम जुटी है मेले के सफल आयोजन में

    मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव छेत्री, नीरज कुमार, कैप्टन शिवराज थापा, कैप्टन पुरुषोत्तम, महासचिव कमलेश चंद, कोषाध्यक्ष कैप्टन जगदीश चंद, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, किशोरी कपूर, पुरुषोत्तम कपूर, कमलेश कपूर, देशराज पठानिया, नितिन कुमार, शुभकरण, संजय कुमार, एसएस गुलेरिया, जगदीश चंद, जोगिंदर, हरदेव, सुभाष, मीत राम, पुन्नी लाल, विधि चंद, गुलशन कुमार सहित क्षेत्र के लोग जुटे हैं।