खालिस्तान समर्थक पन्नू की ताजा धमकी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी तीखी प्रतिक्रिया, पढ़ें पूरा मामला
Khalistan Supporter Pannu हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिख फार जस्टिस के मुख्य कर्ताधर्ता गुरपतवंत पन्नू के विषय पर कहा कि प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। हिमाचल का माहौल सौहार्द पूर्ण है और यह सौहार्दपूर्ण ही रहेगा।
धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Khalistan Supporter Pannu, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिख फार जस्टिस के मुख्य कर्ताधर्ता गुरपतवंत पन्नू के विषय पर कहा कि प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। हिमाचल का माहौल सौहार्द पूर्ण है और यह सौहार्दपूर्ण ही रहेगा। यह बेहतर माहौल खराब न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे
सीएम जयराम ठाकुर ने आज जारी की गई धमकी पर भी प्रतिक्रिया दिया। सीएम ने कहा पन्नू माहौल खराब करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार व पुलिस ऐसा नहीं होने देगी। पन्नू ने आज जारी धमकी में कहा है कि यदि सरकार ने धर्मशाला विधानसभा परिसर में झंडे लगाने के मामले में कार्रवाई की तो मोहाली की तरह शिमला पुलिस मुख्यालय में भी हमला हो सकता है।
जो घटना विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान के नारे लिखने को लेकर हुई है। इसको गंभीरता से लिया है, उन्हें खोजकर निकालेंगे और उनके खिलाफ जो कार्रवाई कानून के तहत की जा सकती है वह की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया है। कोई भी अप्रिय घटना कहीं पर न हो। सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब होने से बचाया जा सके यह प्रयास सरकार का है। जो भी पन्नू कह रहे हैं उनके कहने से कुछ नहीं होगा। हिमाचल पुलिस अपना काम कर रही है। हिमाचल का माहौल खराब नहीं होने देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।