Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanskarshala 2022: चेक करते रहें बच्चा फिजूल की गेम्स तो नहीं कर रहा डाउनलोड

    By Jagran NewsEdited By: Virender Kumar
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 09:51 PM (IST)

    Sanskarshala 2022 अमूमन बच्चे इंटरनेट में स्कूली कार्य करने का बहाना बनाकर कंप्यूटर या स्मार्ट फोन पर कई प्रकार की गेम्स या अन्य अनधिकृत एप को डाउनलोड कर देखने लगते हैं जो कि उनके भविष्य के लिए नकारात्मक पक्ष है।

    Hero Image
    Sanskarshala 2022: चेक करते रहें बच्चा फिजूल की गेम्स तो नहीं कर रहा डाउनलोड।

    Sanskarshala 2022, इंटरनेट सुविधा हमारे लिए जितनी उपयोगी है उतनी ही नायक भी। इसके आदी होने से हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अमूमन बच्चे इंटरनेट में स्कूली कार्य करने का बहाना बनाकर कंप्यूटर या स्मार्ट फोन पर कई प्रकार की गेम्स या अन्य अनधिकृत एप को डाउनलोड कर देखने लगते हैं, जो कि उनके भविष्य के लिए नकारात्मक पक्ष है। इस पर अभिभावकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि जब भी बच्चे कंप्यूटर या स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने लगें तो समय-समय पर जरूर चेक करते रहें कि कहीं फिजूल की गेम्स या अनधिकृत एप डाउनलोड तो नहीं कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं देर न हो जाए

    आधुनिकता के इस दौर में परिवार का हर सदस्य भागदौड़ में लगा रहता है। ऐसे में हम बच्चों की ओर कम ध्यान दे पाते हैं और इसका खामियाजा हमें बाद में भुगतना पड़ता है जब पानी सिर के ऊपर से बहने लगता है। मैं भी मानता हूं कि ये उपकरण हमारी जीवनशैली में बड़े ही उपयोगी हैं, लेकिन इनका गलत इस्तेमाल हमारे जीवन की धारा को ही बदल देता है। बच्चों की हर गतिविधि पर हमेशा नजर रखने की आवश्यकता है। कभी-कभी छोटी मोटी बातें भी बड़ी बन जाती हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बच्चों का मन चंचल होता है और उसे जिस ओर मोड़ें उसी ओर बह जाता है।

    बच्चों के लिए निकालें समय, ताकि न महसूस करें अकेलापन

    पढ़ाई आनलाइन हो या आफलाइन बच्चों पर इस दौरान कड़ी नजर रखने की जरूरत है। इंटरनेट के अधिकतम इस्तेमाल से दिमाग व आंखों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, जो कि आने वाले समय में घातक बीमारियों का कारण बन सकता है। इसके लिए हमें आज से ही सजग रहना है। अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के लिए कुछ समय निकालें ताकि वे अकेलापन महसूस न करें। ऐसी स्थिति में वे अक्सर इंटरनेट पर टाइम पास करने लग पड़ते हैं। देर सबेर यही गेम्स बच्चों के दिलोदिमाग पर घर कर लेती हैं और वे इसके आदी हो जाते हैं। हमें इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि नन्हा दिमाग कहीं खुराफाती न बन जाए। नेटवर्किंग से स्किल तो बढ़ेगी, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल हमारे मस्तिष्क पर क्या असर डालेगा, इससे हम बेखबर रहते हैं। इंटरनेट का इस्तेमाल करें पर सही समय पर सही दिशा में करना चाहिए।

    -तिलक ठाकुर, वरिष्ठ अध्यापक, कैंट बोर्ड हाई स्कूल योल।