Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचत खाता खोलने के फायदे बताए

    कांगडा केंद्रीय सहकारी बैंक की पुराना कांगडा शाखा ने शुक्रवार को नंदरूल गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। बैंक शाखा प्रबंधक विवेक महाजन ने वितीय साक्षरता शिविर दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना जनधन योजना अटल पेंशन योजना अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा बचत खाता और उससे जुडे फायदों से अवगत करवाया। इस मौके पर पंचायत प्रधान स्नेहलता देवी सचिव सं

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 21 Sep 2019 06:41 AM (IST)
    बचत खाता खोलने के फायदे बताए

    जागरण टीम, कांगड़ा/शाहपुर : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की पुराना कांगड़ा शाखा ने शुक्रवार को नंदरुल गांव में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाया। शाखा प्रबंधक विवेक महाजन ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति व प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी तथा बचत खाता के लाभ बताए। इस मौके पर पंचायत प्रधान स्नेहलता देवी, सचिव संजीव व बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश मेहरा उपस्थित रहे। उधर कैरी पंचायत में भी शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ प्रबंधक कुलतार सिंह मनकोटिया ने डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने के साथ धोखाधड़ी से बचने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्रबंधक रजनीश कुमार, संजय कुमार, प्रधान रीना कुमारी, उपप्रधान बॉबी शर्मा, वार्ड सदस्य करनैल सिंह, रेखा देवी, पुण्या देवी, रेखा, पंचायत सचिव बनवीर सिंह मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------

    जागरण टीम, पालमपुर/तिनबड़ : केसीसीबी की सिडिकेट एरिया पालमपुर की शाखा ने पंचायत राजपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इसमें बैंक अधिकारी अनुराग डोहरू, सुशांत शर्मा व अजीत शर्मा ने लोगों को जागरूक किया। शिविर में पंचायत प्रधान किरण धीमान, उपप्रधान राजू व अन्य मौजूद रहे। वहीं तिनबड़ की दगोह शाखा ने पंचायत टंबर में शिविर लगाया। इसमें शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार व सहायक प्रबंधक अर्जुन कुमार ने लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान भीम सिंह, उपप्रधान सुभाष चंद, पूर्व प्रधान डॉ. रत्न सिंह, राजेश कुमार, मानचंद, बबली देवी, प्रधान सिंह मौजूद रहे।