Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मानसून का असर: कांगड़ा घाटी की चार ट्रेन बंद, दो ज्वालामुखी तक ही दौड़ेंगी Kangra News

    By Rajesh SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 09:55 AM (IST)

    पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच चलने वाली चार ट्रेनों को रद तथा दो को बैजनाथ की बजाय बीच रास्ते ज्वालामुखी रोड तक ही चलाने का आदेश जारी किया गया है।

    मानसून का असर: कांगड़ा घाटी की चार ट्रेन बंद, दो ज्वालामुखी तक ही दौड़ेंगी Kangra News

    नगरोटा सूरियां, जेएनएन। आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश के पवर्तीय क्षेत्रों में तेज बारिश को देखते हुए रेलवे मंडल फिरोजपुर ने पठानकोट से जोगेंद्रनगर के बीच चलने वाली चार ट्रेनों को रद तथा दो को बैजनाथ की बजाय बीच रास्ते ज्वालामुखी रोड तक ही चलाने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार नैरोगेज सेक्शन पर रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक किसी भी ओर से ट्रेन न चलाने की बात कही गई है। मंडल की ओर से जारी आदेश के बाद पठानकोट रेलवे ने रविवार को पठानकोट-जोगेंद्रनगर सेक्शन की चार ट्रेनों को कैंसल कर दिया जबकि, दो ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल सेवा रद होने अथवा बीच रास्ते वापस आने के बाद यहां पठानकोट से हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानियां पैदा हो गई हैं। मंडल की ओर से जारी आदेश की पुष्टि आन डयूटी उप स्टेशन अधीक्षक विक्रम देव शर्मा ने की। दैनिक जागरण को प्राप्त जानकारी के अनुसार पठानकोट-जोगेंद्रनगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर रोजाना अप-डाउन 14 ट्रेनें चलती हैं। लेकिन, आदेश के बाद चार ट्रेनें ही चल पाएंगी और चार ट्रेनें बैजनाथ व जोगेंद्रनगर जाने की बजाय ज्वालामुखी रोड तक ही चल सकेंगी। रेल सेक्शन बाधित होने के कारण पठानकोट से हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए भारी समस्या पैदा हो गई हैं। कारण, बस और रेल के किराये में सात गुणा का अंतर होने की वजह से अधिकतर यात्री ट्रेन में ही अपने गंतव्य तक सफर करते थे जिन्हें अब बसों में अधिक किराया खर्च करना पड़ेगा। रेलवे सूत्रों की माने तो जब तक बरसात का मौसम रहेगा यह आदेश लागू रहेगा।

    यह ट्रेन हुई हैं रद

    फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से जारी आदेश के बाद पठानकोट से सुबह 2: 05 बजे चलने वाली (52471), तथा दोपहर 3:15 बजे चलने वाली (52461) अगले आदेश तक रद रहेगी। वहीं जोगेंद्रनगर से शाम 5:05 बजे आने वाली (52472) तथा ज्वालामुखी रोड से रात्रि 8:30 बजे आने वाली (52462) को भी अगले आदेश तक रद कर दिया गया है।

    बीच रास्ते से ये ट्रेन होंगी वापस

    पठानकोट से दोपहर 3:20 बजे बैजनाथ जाने वाली (52469) बैजनाथ की बजाय ज्वालामुखी रोड तक ही चलेंगी। दैनिक जागरण को मिली जानकारी के अनुसार यही गाड़ी अगले दिन ज्वालामुखी रोड से सुबह 4 बजे (52464) बन कर 7 बजे सुबह पठानकोट पहुंच जाएगी।

    आज से आदेश लागू : विक्रम देव

    पठानकोट रेलवे स्टेशन के उप अधीक्षक विक्रम देव ने दैनिक जागरण को बताया मंडल ने नैरोगेज सेक्शन पर रात 9 से लेकर सुबह 6 बजे तक ट्रेनों का आवागमन बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश के बाद आज चार ट्रेनें कैंसल की गई हैं जबकि, दो ट्रेनों को बीच रास्ते चलाया जाएगा।