Himachal News: कांगड़ा रेल सेवा ठप.. भारी बारिश के कारण टूटे पुल, बसों के किराए से जनता परेशान
Himachal News कांगड़ा-पठानकोट रेल सेवा वर्षों से बाधित है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। भारी बारिश के कारण चक्की खड्ड पर पुल टूटने से स्थिति और गंभीर हो गई है। सांसद राजीव भारद्वाज और अनुराग ठाकुर ने रेल मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया है।

संवाद सूत्र, कांगड़ा। हिमाचल व विशेषकर कांगड़ा जिले को पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर व देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली पठानकोट जोगिंदर नगर रेल सेवा पिछले कुछ वर्षों से जनता के लिए आसुविधाजनक ही साबित हो रही है। इस कारण लोग दिक्कतों भरा जीवन जीने को मजबूर होते नजर आ रहे हैं। इस महंगाई के जमाने में बढ़ते बस किराया से लोग त्रस्त हैं।
बताया जाता है कि बरसात आने पर पिछले करीब सात सालों से लगातार ही इस ट्रैक की हालत यह है कि रेल प्रशासन सब जानते हुए कोई समुचित रूप में मरम्मत और सुधार नहीं कर पाने के चलते आज तक सफर में हम सफर रेल सेवा लोगों के लिए खास कर बरसात में करीब तीन महीने के लिए आवाजाही के लिए बंद कर दी जाती है।
बता दें कि तीन साल पहले भारी बरसात के चलते पठानकोट में चक्की खड्ड पर रेल पुल पानी के अधिक बहाव व उफान आने की वजह से ध्वस्त हो गया था ,तब से ही कांगड़ा घाटी के ट्रेक पर रेल सेवा बंद होकर ही रह गई है।
हालांकि, इसके बाद कुछ दिनों पश्चात् मांग उठाने पर नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन से बैजनाथ, पपरोला तक रेल सेवा बहाल रही पर फिर बरसात आगमन पर फिर बंद कर दी गई।
रेल सेवा हमेशा रही बाधित
ये भी बताया गया है कि बारिश होने पर गुलेर स्टेशन से कोपरलाहड के बीच कुछ स्थान ऐसे है कि भूस्खलन से और पहाड़ी का मलबा गिर जाने से रेल सेवा सदैव बाधित हो जाती है, यहां भी बारिश से होने वाली बाधा का स्थाई हल निकलना चाहिए क्योंकि हर बरसात में ऐसा हो रोना रोया जाता है।
उधर इस बाधित रेल सेवा की समस्या को लगातार आवाज उठाने पर आखिरकार कांगड़ा- चंबा के लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्र में रेल मंत्री और रेल के आला अधिकारियों से मिलकर, उनके समक्ष कांगड़ा जिले की जनता के हित में रेल ट्रैक की समस्या की बात को प्रमुखता से रखा और चक्की पुल का निर्माण कार्य में तेजी आई, जोकि अब तैयार हो चुका है।
परंतु भारी बरसात व अन्य कारणों से अभी तक इस ट्रेक पर रेलों का ट्रायल नहीं हो सका है। क्षेत्र के लोगों सरुप सिंह, गुरबचन सिंह, भोपाल सिंह, भूप सिंह, रमेश चंद, पंजाब सिंह, विजय कुमार, मनोहर लाल, अश्वनी सुदियालिया, बलदेव सिंह, करनैल सिंह, अजय कुमार,अश्वनी गुलेरिया, प्रवीन जग्गी, संजय महाजन, धर्मपाल महाजन,अनिल शर्मा, विशाल गुलेरिया।
आशु, अमित कुमार, विशाल नंदा और मिलाप चंद ने डॉ. राजीव भारद्वाज और अनुराग सिंह ठाकुर से मांग की है कि जनहित में लोगों की दिक्कतों के दृष्टिगत एक बार फिर केंद्रीय रेल मंत्री और संचालन अधिकारियों को कांगड़ा घाटी ट्रेक पर रेल सेवा की बहाली के लिए दृढ़ता से पक्ष प्रस्तुत किया जाने की मांग उठाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।