Kangra News: कांगड़ा में चोरों ने की नींद हराम, घर से 33 तोले सोने-चांदी के गहने चुराए, CCTV में कैद हुए तीन चेहरे
Kangra News कांगड़ा के राजा का तालाब में चोरों ने एक घर में बड़ी चोरी की। वे 3 तोले सोना 30 तोले चांदी और 50000 रुपये नकद चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ग्रामीणों में दहशत है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
संवाद सूत्र, राजा का तालाब (कांगड़ा)। Kangra News, जिला कांगड़ा में उपतहसील राजा का तालाब के साथ पड़ती पंचायत हरनोटा (गांव ज्योर) में बीती रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह चोरी बंसी लाल निवासी ज्योर के घर पर हुई, जहां से चोर करीब 30 तोले चांदी, 3 तोले सोना और 50,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।
बताया जा रहा है कि देर रात चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर भीतर दाख़िल हुए और अलमारी में रखे जेवर व नगदी चोरी कर ले गए। सुबह जब परिवार ने देखा तो घर के दरवाजे और ताले टूटे मिले।
घटना की सूचना मिलते ही थाना जवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए तानाबाना बुन रही है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। अभी कुछ दिन पहले ही भरमाड़ में 15,16 पेयजल पाइपों को चोर चुरा ले गए थे। इसके अलावा अन्य चोरी की छुटपुट घटनाएं हो ही रही हैं। लेकिन यह चोरी की क्षेत्र में पिछले छह माह में बड़ी घटना है, जिसमें नकदी सहित नकद राशि भी चोरी हुई है।
सीसीटीवी में कैद चोर
पुलिस को ज्योर में चोरी होने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने मौका पर जाकर तफ्तीश की है तथा तीन चोर सामान उठाकर ले जाते हुए भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। जल्द ही पुलिस चोरों को तलाश लेगी। पुलिस की छानबीन जारी है।
-वीरी सिंह, डीएसपी, जवाली।
यह भी पढ़ें- Himachal News: चिट्टा तस्करों से वित्तीय लेनदेन पर CID कर्मचारी गिरफ्तार, अब तक 26 सरकारी कर्मचारी पकड़े
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।