Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra News: अब मेडिकल प्रमाणपत्र बनाना हुआ महंगा, जानिये कितनी बढ़ी फीस; पहले लगते थे 150 रुपये

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 11:54 PM (IST)

    सिविल अस्पताल कांगड़ा में अब मेडिकल प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों को फीस 150 के बजाय 200 रुपये देनी होगी। साथ ही फर्स्ट एड ट्रेनिंग के लिए फीस 500 से बढ़ाकर 650 रुपये कर दी गई है। सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस बाबत मुहर लगाई गई। गवर्निंग बाडी के चेयरमैन सोमिल गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 9872 601 रुपये का बजट पारित किया गया।

    Hero Image
    अब मेडिकल प्रमाणपत्र बनाना हुआ महंगा, Photo Jagran

    संवाद सहयोगी, कांगड़ा। सिविल अस्पताल कांगड़ा में अब मेडिकल प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोगों को फीस 150 के बजाय 200 रुपये देनी होगी। साथ ही फर्स्ट एड ट्रेनिंग के लिए फीस 500 से बढ़ाकर 650 रुपये कर दी गई है। सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस बाबत मुहर लगाई गई। गवर्निंग बाडी के चेयरमैन सोमिल गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 98,72, 601 रुपये का बजट पारित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं एक रेडियोलाजिस्ट की जरूरत है। समिति ने निर्णय लिया कि इन डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए सरकार को जल्द प्रस्ताव को भेजा जाए। साथ ही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों में से किसी एक को अल्ट्रासाउंड करने के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए। 

    समिति ने आरकेएस वर्करों के मानदेय में 10 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ोतरी की मंजूरी दी है, लेकिन इस प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। बैठक में एसडीएम और सीएमओ कांगड़ा के अलावा विकास खंड अधिकारी तविंद्र चिनौरिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष रेणू शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।