नूरपुर रोड स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने की उठी मांग, सांसद ने रेलवे के GM से की मुलाकात
सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने नूरपुर रोड स्टेशन के विकास के लिए रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात की। उन्होंने स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने का आग्रह किया। पठानकोट-बैजनाथ रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने की योजना है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को आपदा राहत के लिए 1500 करोड़ की सहायता दी है। पौंग बांध से हुए नुकसान पर चिंता जताई गई।

संवाद सहयोगी, नूरपुर। सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने नूरपुर रोड (जसूर) स्टेशन के विकास के लिए दिल्ली में नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा से मुलाकात की।
उन्होंने स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने और सौंदर्यीकरण का आग्रह किया।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा। महाप्रबंधक ने उनके अनुरोध को ध्यान से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उन्होंने पठानकोट-बैजनाथ नैरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज में बदलने के प्रयासों की जानकारी दी, जिसके लिए रेलवे द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस रेल लाइन के ब्रॉडगेज बनने से कांगड़ा घाटी में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए 1500 करोड़ की आर्थिक सहायता का एलान किया है, जो प्रदेश को पुनः स्थिर करने में सहायक होगा।
उन्होंने पौंग बांध से छोड़े गए पानी के कारण मंड क्षेत्र में हुई तबाही को लेकर चिंता व्यक्त की और केंद्रीय टीम द्वारा क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लेने की जानकारी दी।
सांसद ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के विकास और प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।