Kangra Fire Accident: आधी रात को लगी आग से दुकान का सारा सामान जलकर राख, दुकानदार को लगी 10 लाख की चपत
सोमवार देर रात एक किरयाना की दुकान में आग लग गई। इसमें दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। रात को ही अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब सारा सामान जल चुका था। (जागरण फोटो)

संवाद सहयोगी, पालमपुर। सोमवार देर रात्रि नगर निगम के राजपुर वार्ड में एक किरयाना की दुकान में आग लग गई। इसमें दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। रात को ही अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब सारा सामान जल चुका था। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
धुआं निकलते देख अग्निशमन विभाग को दी जानकारी
जानकारी अनुसार सोमवार आधी रात लोगों ने राजपुर में किरयाना की दुकान से धुआं निकलते देखा तो तुरंत इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग पालमपुर को देने के साथ ही दुकान करने वाले अखिल कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी राजपुर को भी सूचित किया। अखिल तुरंत अपनी दुकान में आया तो आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
नहीं हुआ कोई जानी नुकसान
अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां से आग पर काबू पाया गया, लेकिन दुकान के अंदर रखा राशन व किरयाना जल चुका था। इस घटना में दुकानदार को 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सुखद बात यह है कि दुकान बंद होने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जांच जारी रखी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।