Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन काजल ने बांटे मास्क व सैनिटाइजर

    By Vijay BhushanEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 07:20 PM (IST)

    कांग्र्रेस विधायक पवन काजल ने आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटौर इच्छी अब्दुल्लापुर जमानाबाद में घर-घर जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए। उनका कहना है कि लोगों को वैश्विक महामारी से बचाना आवश्यक है।

    Hero Image
    कांगड़ा के विधायक पवन काजल घर-घर मास्क अौर सैनिटाइजर बांट रहे हैं। जागरण

    कांगड़ा, जेएनएन। कांग्र्रेस विधायक पवन काजल ने आज कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटौर, इच्छी, अब्दुल्लापुर, जमानाबाद में घर-घर जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भेंट किए। उनका कहना है कि लोगों को वैश्विक महामारी से बचाना आवश्यक है। इसी कारण वे लोगों को जागरूक कर रहे हैं और मास्क व सैनिटाइजर बांट रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों का पालन करें। जहां तक संभव हो घरों में रहें। यदि घर से बाहर जाना भी पड़े तो मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी के नियम पालन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मटौर में राजकीय डिग्री कॉलेज का शुभारंभ किया गया है लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा सरकार के करीब चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद इसके भवन के निर्माण के कार्य में रोड़े अटकाए जा रहे हैं। लगभग 11 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत होने के बावजूद 800 विद्याॢथयों के साथ सरकार अन्याय कर रही है। काजल ने कहा, कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के रथ को थमने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने गगल में आइटी पार्क के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है लेकिन मौजूदा सरकार आइटी पार्क का निर्माण करवाने में भी विफल रही है। उन्होंने कहा कि राशन के डिपो में मिलने वाले सामान के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने गरीब वर्ग के साथ अन्याय किया है। लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगी। इस मौके पर प्रधान मटौर निर्मल सिंह, उपप्रधान संजीव कुमार काका, पंच अश्वनी कुमार, सीमा देवी, किरना, कुशल, मनोज, सुमन, इच्छी की प्रधान कुसुमलता, पंच कश्मीरी लाल, अनिल, प्रवीणा देवी, सरोज कुमारी, अजय कुमार अब्दुल्लापुर की प्रधान सपना कुमारी, उपप्रधान नितिन कुमार, समिति सदस्य विकास, पंच प्रताप, निशा, रमना, सुमन कुमारी, गिरधारी लाल, प्रशोतम लाल, विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner