Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangra Airport से मुंबई और अहमदाबाद के लिए होंगी सीधी उड़ानें, हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में लिए अहम फैसले

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:23 PM (IST)

    Kangra Airport गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे से मुंबई और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। सांसद राजीव भारद्वाज ने इस मुद्दे को संसद सत्र में उठाने का फैसला किया है। हवाई अड्डे का नाम धर्मशाला कांगड़ा रखने का भी प्रस्ताव है जिसके लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है। भूमि अधिग्रहण और रिक्त पदों को भरने जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश का जिला कांगड़ा स्थित हवाई अड्डा।

    संवाद सहयोगी, धर्मशाला। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए अब मुंबई और अहमदाबाद से भी सीधी उड़ानें होंगी। इसके लिए कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज स्वयं 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद सत्र में मामला उठाएंगे। उपरोक्त मामले के अलावा सांसद कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण व इससे जुड़े अन्य मामलों को भी उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मशाला के कैबिनेट हाल में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में उक्त फैसला लिया गया है। पूर्व में हुई बैठक में बकायदा ये मामला उठाया गया था कि धर्मशाला में कौन से राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा है।

    जिला पर्यटन विकास अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी में साफ हुआ है कि साथ लगते पंजाब राज्य से सबसे ज्यादा पर्यटक धर्मशाला पहुंचते हैं जबकि महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों की संख्या भी अधिक है। यहां से करीब 80 प्रतिशत पर्यटक धर्मशाला पहुंचता है।

    धर्मशाला, कांगड़ा रखा जाएगा एयरपोर्ट का नाम

    वहीं, बैठक में हवाई अड्डे का नाम अब धर्मशाला कांगड़ा रखने का भी फैसला लिया गया है। हालांकि इस पर प्रदेश मंत्रिमंडल ही अपनी मुहर लगाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन को ये जिम्मेवारी सौंपी गई है कि वह इस संबंध में तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण कर मामला शिमला भेजे। साथ ही शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया भी अपने स्तर पर मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को उठाएंगे।

    सांसद केंद्र से उठाएंगे मामला

    बैठक के बाद पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए समिति अध्यक्ष एवं सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने साफ किया कि मुंबई और अहमदाबाद से हालांकि हवाई कनेक्टिविटी है, लेकिन सीधे तौर पर इन दोनों बड़े शहरों से विमान उड़ानें हो सकें, इसका फैसला लिया गया है। जिसमें वह स्वयं मामला केंद्र में उठाएंगे। साथ ही सभी को अलग-अलग से जिम्मेवारियां सौंपी गई हैं। हवाई अड्डे का नाम धर्मशाला कांगड़ा रखा जाए, इस पर भी सहमति बनी है। अब जिला प्रशासन प्रदेश मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए मामले को औपचारिता पूर्ण कर शिमला भेजेगा और विधायक केवल सिंह पठानिया मामले को स्वयं मुख्यमंत्री से उठाएंगे।

    रिक्त पदों को भरने के निर्देश

    अध्यक्ष ने रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। हवाई अड्डा में सुरक्षा के लिए कुल 98 पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है जबकि नवंबर, 2023 में 80 पुलिस कर्मी तैनात थे। वर्तमान में 74 पुलिस कर्मी हैं। अध्यक्ष ने साफ किया कि स्टाफ की कमी हवाई अड्डे के लिए खतरा है इसलिए मामले को प्रस्तुत किया जाए व एमओयू प्रदेश सरकार को भेजा जाए। साथ एमओयू तैयार करने के लिए डीसी कांगड़ा ने डीटीडीओ, एएसपी, विमानपत्तन निदेशक, एडीएम कांगड़ा की एक समिति बनाने को कहा। प्रदेश सरकार की ओर हवाई अड्डे पर उच्च प्रशिक्षित पुलिस स्टाफ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया की ताए और बीडीडीएस प्रशिक्षण दस्ता तैनात किए जाने को कहा। एएसपी ने सुझाव दिया कि हवाई अड्डे पर तैनाती के लिए कार्यकाल तय किया जाना चाहिए।

    भुगतान की प्रक्रिया जारी

    भूमि अधिग्रहण को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने सदस्यों को साफ किया कि प्रस्तावित विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। इस संबंध में सर्वे किया जा चुका है। घोषणापत्र व नोटिस जारी किए जा चुके हैं। भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

    इंडस टावर संगठन को नोटिस देने पर चर्चा

    एयरपोर्ट की ओर से इंडस टावर संगठन को नोटिस देने को लेकर चर्चा हुई। जिसके अनुसार इंडस टावर की ऊंचाई 9 मीटर कम की जानी है। अध्यक्ष ने एसडीएम को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट एनओसी के संबंध में निर्णय लिया गया कि एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर दूरी तक किसी मकान, टावर बनाने के लिए प्रशासन अन्य संबंधित विभाग की अनुमति से पहले संबंधित विभाग एयरपोर्ट की एनओसी सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए उपायुक्त सभी विभागों को निर्देश जारी कर सकते हैं।

    जागरुकता बोर्ड लगाएं

    एसडीएम कांगड़ा ने मीट शाप्स को नोटिस जारी किए हैं और इसका फालोअप कर कचरे के उचित निपटारा करने के प्रबंध करेंगे। वहीं एसडीएम कांगड़ा व शाहपुर आसपास के गांव के लोगों इस संबंध में जागरुक करेंगे। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जागरुकता बोर्ड गांवों में लगाए जाएं।

    टैक्सी बूथ की मांग पर चल रही कार्रवाई

    नए टैक्सी बूथ की मांग पर विमानपत्तन के निदेशक ने साफ किया कि इस पर कार्रवाई चल रही है। टैक्सी यूनियन प्रतिनिधि की तरफ से यह मांग आई थी कि यात्रियों को उचित रेट पर टैक्सी उपलब्ध कराने व ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए दो टैक्सी बूथ उपलब्ध करवाए जाएं। इस पर अध्यक्ष ने निदेशक को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    ये भी रहे मौजूद

    बैठक में डा.राजीव भारद्वाज, विधायक केवल सिंह पठानिया, हवाई अडडा निदेशक धीरेंद्र सिंह, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner